कुंभ 2019 : डिजिटल बाबा स्वामी राम शंकर

प्रयागराज में आयोजित होने वाले कुंभ मेले में, जिसे पहले इलाहाबाद के रूप में जाना जाता था,बाबा राम शंकर को अपने iPhone को एक तिपाई (tripod) के साथ ले जाते देखा जा सकता है। वैसे तो तकनीकी आज की दुनिया में बहुत आवश्यक हो चुकी है पर धार्मिक लोगों द्वारा इसके इस्तेमाल पर हमेशा संशय बना रहता था। कुंभ मेला में आए साधु-संतों ने इस संशय से पर्दा उठाने का काम किया है। स्वामी राम शंकर एक ऐसे ही साधु हैं उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी तक पहुंचने के अपने प्रयास के लिए उन्होंने डिजिटल बाबा ’के रूप में अपना नाम कमाया और धर्म और प्रौद्योगिकी के बीच की खाई को पाटा, जो अक्सर एक दूसरे से दूर रहे हैं

संगम तट पर कुंभ में डिजिटल बाबा के दर्शन कीजिए। संगम की रेती पर सनातनी संस्कृति की अलख जगा रहे इन डिजिटल बाबा के हाथों में दंड-कमंडल, खप्पर, त्रिशूल या तलवार की जगह मैकबुक, ट्राईपॉड, सेल्फी स्टिक, महंगे आईफोन, लेप्पल माइक आ गया है। संगम की रेती पर बने धूनों, शिविरों में कथा, सत्संग, भजन, ध्यान, जप, तप, योग करने वाले बाबाओं से अलग इन डिजिटल बाबाओं ने भारतीय अध्यात्म और सांस्कृतिक परंपरा को संचार तकनीक को आधार बनाया है। डिजिटल बाबा ट्विटल हैंडल, तरह-तरह के एप्लीकेशन, यू -ट्यूब, फेसबुक के जरिए कुंभ को ग्लोबल बना रहे हैं। इन डिजिटल बाबाओं की कोशिश से जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया का सपना साकार हो रहा है, वहीं दिव्य कुंभ की मनोरम छटा से यूरोप, एशिया व आसियान देशों के लोग लाइव जुड़कर परिचित हो रहे हैं। रामानंदाचार्य की वैष्णव परंपरा के युवा संन्यासी राम शंकर दास ने अपनी पहचान डिजिटल बाबा के रूप में बना ली है। कुंभ में डिजिटल बाबा से लाइव जुड़ने और उनसे मिलने के लिए भीड़ लग जा रही है समाचार एजेंसी ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें वह भगवा जैकेट पहने, शहर में घूमते, युवाओं के साथ बातचीत करते हुए और उसे अपने फोन से फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग करते हुए देखा जा सकता है।

Comments

comments

error: Content is protected !!
Open chat
Hi, Welcome to Upasana TV
Hi, May I help You