Kumbh Mela 2025

कुंभ 2019 : मेले में मोक्ष की तलाश कर रहे विदेशी

उपासना डेस्क प्रयागराज :कुंभ की भव्यता से आकर्षित होकर देश ही नहीं, विदेशों से भी श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। संतों और अखाड़ों के डेरों में विदेशी भक्तों का जमावड़ा होने लगा है। विदेशी भक्तों की टोली यहां पहुंचते ही हर-हर गंगे, हर-हर महादेव के जयकारे लगा रही है।
जब हमारे देश के युवा विदेशी कल्चर के दीवाने हुए जा रहे हैं, तब बड़ी संख्या में विदेशी कुंभ मेले में मोक्ष की तलाश कर रहे हैं। जींस-टॉप, गाउन से लेकर पश्चिमी परिधानों के फैशन की चकाचौंध में रहने वाली कई बालाएं सनातनी संस्कृति के प्रभावित होकर जूना अखाड़े में संन्यासिनी बन चुकी हैं। उन्होंने गेरुआ वस्त्र धारण कर लिया है। अब वह घंटों ऊं नम: शिवाय और रामनाम का जप करती हैं। पूजा-ध्यान, हवन उनके संस्कार का हिस्सा बन गया है। योग और अध्यात्म की राह में वह ऐसे खोए हैं कि उन्हें अपने कल्चर का ध्यान भी नहीं रहा. रेत पर बसे तंबुओं के शहर में उनका समय ध्यान, स्नान और ज्ञान अर्जन में बीत रहा है. वह कहते हैं कि धरती में अगर स्वर्ग है तो प्रयागराज की पावन धरती पर ।

कोई डॉक्टर तो कोई बिजनेसमैन
सेक्टर-14 के जगद्गुरु साई मां के कैंप में आए तीन सौ से अधिक विदेशी जीवन के सत्य की खोज में जुटे हैं। इनमें कोई डॉक्टर है तो कोई बिजनेसमैन। किसी ने इंजीनियरिंग की डिग्री ली है तो कुछ मनोविज्ञान में पारंगत हैं। उन्होंने कभी कुंभ की आभा देखी और यहां मेडिटेशन और ईश्वर की साधना में दिन बिता रहे हैं। साथ ही पूरी दुनिया को सत्य, अहिंसा और अध्यात्म की सीख दे रहे हैं।

Comments

comments

Open chat
Hi, Welcome to Upasana TV
Hi, May I help You