चित्रकूट से शुरू श्रीराम चरण पादुका यात्रा पहुंची प्रयागराज, श्रीराम वन गमन पथ होते हुए पहुंचेगी अयोध्या

एल एन सिंह, उपासना डेस्क, प्रयागराज – अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के हेतु, श्रीराम चरण पादुका यात्रा मकर संक्रांति (15 जनवरी) से चित्रकूट से शुरू होगी, जो 19 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी। यात्रा भरतकूप स्थित कुंड से कलश में जल लेकर और पादुका पूजन के साथ शुरू होगी।

यह यात्रा प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, होते हुए अयोध्या पहुंचेगी। यात्रा चित्रकूट के विभिन्न मंदिरों से होते हुए शुरू होगी। इसमें मंदाकिनी नदी का जल संग्रह किया जाएगा। 16 जनवरी को चित्रकूट से वाया राजापुर, मंझनपुर होते हुए प्रयागराज में पहुंचने पर संगम का जल कलश में संग्रहित किया जाएगा। यहां सांस्कृतिक प्रस्तुति भी होगी।

17 जनवरी को यात्रा श्रृंगवेरपुर को प्रस्थान करेगी। यहां गंगा नदी का जल संग्रह कर पादुका पूजन होगा। 18 को यात्रा यहां से प्रतापगढ़ होते हुए सुल्तानपुर पहुंचेगी। यहां सई नदी का जल कलश में संग्रहित किया जाएगा। 18 को रात्रि विश्राम सुल्तानपुर में होगा। यहां गोमती नदी का भी जल संग्रहित किया जाएगा। 19 जनवरी को यात्रा वाया नंदीग्राम अयोध्या पहुंचकर संपन्न होगी।

ये यात्रा प्रयागराज पहुच चुकी है, जिसका सभी शहरवासिओं अभिवादन किया ।

Comments

comments

error: Content is protected !!
Open chat
Hi, Welcome to Upasana TV
Hi, May I help You