धर्म सेंसर बोर्ड की गाइड लाइन हुई जारी, धर्म को आहत करने की किसी कोअनुमति नहीं – शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

रिपोर्ट एल एन सिंह, उपासना डेस्क, प्रयागराज- प्रयागराज के संगम तट पर लगे माघ मेले में आज धर्म सेंसर बोर्ड की तरफ से गाइड लाइन जारी कर दी गई। ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने माघ मेला में अपने शिविर में इसे जारी किया।

ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद द्वारा जारी गाइड लाइन में तय किया गया है कि उस फिल्म या सीरियल को जिसमे भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म के मूल्यों और भावना का उपहास या अपमान करता हो अनुमति न दिया जाय । ऐसी फिल्में , वेब सीरीज या सीरियल जो अपराध या अपराधियो को महिमा मंडन करने वाले हो, दो अर्थी हो और किसी धर्म को आहत करने की विषय वस्तु वाली हो उसे अनुमति न दी जाए ।

इस गाइड लाइन को लागू करने के लिए झोंको , टोको और रोको की प्रक्रिया के तहत कार्यवाही की जाएगी। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ‘धर्म सेंसर बोर्ड’ के गठन का ऐलान किया था । उनका कहना था कि, रिलीज होने से पहले यह बोर्ड फिल्में और सीरियल देखेंगे और उसकी समीक्षा करेंगे जिसके बाद फिल्म या सीरियल रिलीज होने देंगे । उन्होंने आरोप लगाया है कि जनता को आराम देने के लिए मनोरंजन अस्तित्व में आया, लेकिन कुछ नकारात्मक शक्तियां इसका दुरुपयोग कर रही हैं। इस माध्यम से जानबूझकर लोगों के मन में किसी व्यक्ति, धर्म संस्था के प्रति अनास्था उत्पन्न कर रहे हैं, इसीलिए धर्म संसद बोर्ड के गठन की ज़रूरत महसूस हुई है।जिसकी गाइड लाइन आज माघ मेला में जारी हुई ।

Comments

comments

error: Content is protected !!
Open chat
Hi, Welcome to Upasana TV
Hi, May I help You