24 फरवरी से नर्मदा तट पर नर्मदा गो कुंभ में होगा धर्म और संस्कृति का संगम, 8 दिनों तक चलेगा आयोजन

रिपोर्ट: निशा डेविड/विवेक रावत उपासना डेस्क, जबलपुर: 24 फरवरी से ग्वारीघाट नर्मदा तट के किनारे गीता धाम में नर्मदा गो कुंभ का शुभारंभ होगा। गीता धाम के सामने स्थित कुंभ क्षेत्र बनाया जा रहा है। 25 फरवरी से लेकर 3 मार्च तक आठ दिनों तक धार्मिक और सांस्कृति कार्यक्रम होंगे।

नर्मदा गो कुंभ में रोजाना 30 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं के आगमन को ध्यान में रखकर हर स्तर पर तैयारी की जा रही है। भोजन, पेयजल से लेकर रुकने-ठहरने और पार्किंग, यातायात को लेकर अलग से प्लान बनाया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक होंगे।

छोटी लाइन फाटक चौराहे से प्रारंभ होकर ग्वारीघाट पुराने रेलवे स्टेशन तक के खाली पड़े ट्रैक की जगह का उपयोग भी किया जाएगा। इस रास्ते पर पार्किग व मुख्य मार्ग से वाहनों की आवाजाही को लिंक करने की योजना तैयार की जा रही है। जिससे जाम के हालात न बनें।
इसके अलावा पार्किंग व यातायात के लिए अलग से सड़कों का निर्माण भी किया गया है।

अवधपुरी कॉलोनी से लेकर भटौली के आगे तिलहरी वाले रास्ते का उपयोग भी किया जाएगा। वहीं शहर के विभिन्न हिस्सों से मेट्रो बस, ऑटो की व्यवस्था कुंभ क्षेत्र तक लाने के लिए की जाना है।

Comments

comments

error: Content is protected !!
Open chat
Hi, Welcome to Upasana TV
Hi, May I help You