किन्नर समाज भी नर्मदा गौउ कुंभ में होगा शामिल

रिपोर्ट: निशा डेविड उपासना डेस्क, जबलपुर: किन्नर समाज ने नर्मदा कुंभ स्थल पहुंचकर डॉक्टर स्वामी श्याम दास जी महाराज से मुलाकात की है। इन सभी किन्नरों की मांग है। उन्हें भी नर्मदा तट पर हो रहे गौउ कुंभ में शामिल होने की अनुमति प्रदान की जाए।

जबलपुर किन्नर समाज कि नेता हीराबाई किन्नर ने मांग की है। कि उनकी किन्नर टोली को अखाड़े में स्थान दिया जाए। और उन्हें नर्मदा गोकुल में रहने का स्थान प्रदान किया जाए। ताकि किन्नर भी मां नर्मदा तट पर भजन कीर्तन कर पुण्य लाभ अर्जित करें ।

डॉक्टर स्वामी श्याम दास जी महाराज का कहना है। समय बदल रहा है सभी को ईश्वर भक्ति का अधिकार है। शास्त्रों में भी वर्णन है। नर नारी एवं किन्नर भी ईश्वर का भजन पूजन कर सकते हैं। उन्होंने किन्नरों को टेंट लगाकर कुंभ के दौरान रहने की अनुमति प्रदान की है।

डॉक्टर स्वामी श्याम दास जी महाराज और साधु-संतों से आशीर्वाद मिलने के बाद, किन्नरों में हर्ष का माहौल है। नर्मदा कुंभ के दौरान किन्नरों का भी टेंट लगेगा जहां वह प्रतिदिन नाच गाकर भजन कीर्तन करेंगे।

Comments

comments

error: Content is protected !!
Open chat
Hi, Welcome to Upasana TV
Hi, May I help You