अक्षयपात्र परिसर से राष्ट्रपति के हाथों स्थापित शेषनाग की अमूल्य मूर्ति चोरी

यहां अक्षयपात्र परिसर में निर्माणाधीन दुनिया के सबसे ऊंचे मंदिर की नींव से रजत प्रतिमा की चोरी से दूर-दूर तक हड़कंप मच गया। करीब एक वर्ष पूर्व चंद्रोदय मंदिर के लिए भूमि पूजन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने किया था।

तब नींव में उनके हाथों स्थापित कराई गई सोने और चांदी की दो जोड़ी प्रतिमाओं में से चांदी की जोड़ी चोरी हो गई। चोरों ने इसके लिए स्थापनास्थल पर बनी ‘चौकी’ को तोड़ दिया। पुलिस यहां निर्माण में लगे 18 मजदूरों को लेकर पूछताछ कर रही है।

बता दें, चंद्रोदय मंदिर के निर्माण की शुरूआत 16 नवंबर 2014 को राष्ट्रपति के हाथों अनंत शेषनाग की जोड़ियों की स्थापना के साथ हुई थी। सोमवार रात किसी ने मंदिर की पूर्व दिशा की नींव की चौकी (दीवार) को तोड़ दिया।

मंगलवार की सुबह मंदिर निर्माण की नींव और जमीन खुदी देखकर हड़कंप मच गया। मंदिर प्रबंधन जुड़े लोगों ने देखा तो पता चला कि नींव में स्थापित अनंत शेषनाग की जोड़ी गायब है।

अक्षयपात्र और चंद्रोदय मंदिर के जनसंपर्क विभाग से जुडे़ अनंतवीर दास ने भी बताया कि चांदी से बनीं शेषनाग की जोड़ी ही चोरी हुई है। सोने की जोड़ी चोर नहीं ले जा सके हैं।

Comments

comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Open chat
Hi, Welcome to Upasana TV
Hi, May I help You