गोला गोकर्णतीर्थ शिवमंदिर परिसर से हटेंगी धर्मशालाएं, शिव मंदिर के उत्तरी गेट के निकट बनेगा पार्क
उपासना डेस्क, नॉएडा- लखीमपुर स्थिति छोटी काशी नाम से प्रसिद्ध गोला गोकर्णनाथ में कॉरिडोर के निर्माण के लिए खाका तैयार किया जा रहा है और अधिकतम एरिया निर्धारित करने की कवायद चल रही है। लखनऊ से आए आर्किटेक्ट ने राजस्व टीम के साथ पौराणिक शिव मंदिर परिसर और गोकर्णतीर्थ परिसर की नाप-जोख की।
आर्किटेक्ट ने बताया कि कॉरिडोर की आउटलाइन तैयार की जा रही है। इसमें प्रमुख द्वार, मार्गों का चौड़ीकरण, अत्याधुनिक प्रकाश व्यवस्था, सौंदर्यीकरण सहित कई बिंदु शामिल हैं। प्रारंभिक तौर पर अभी निर्माण के लिए अधिकतम क्षेत्रफल निर्धारित करने का कार्य किया जा रहा है ताकि भव्य कॉरिडोर का निर्माण हो सके।
आर्किटेक्ट ने बताया कि पौराणिक शिव मंदिर को भव्य स्वरूप देने के लिए मंदिर और गोकर्णतीर्थ परिसर में स्थित कई धर्मशालाएं हटाई जाएंगी। शिव मंदिर के सभी मार्गों का चौड़ीकरण एवं द्वारों का भव्य सौंदर्यीकरण किया जाएगा। दर्शनार्थियों के लिए पार्किंग स्थल बनेगा। शिव मंदिर के उत्तरी गेट के निकट भव्य पार्क बनेगा। गोकर्ण तीर्थ को अत्याधुनिक लाइटों से सजाया जाएगा। इसके अलावा पंडों के घाटों का भी सुंदरीकरण होगा। वहीं शिव मंदिर परिसर के बूढ़े बाबा, माता पार्वती सहित अन्य 15 मंदिरों का जीर्णोद्धार प्रस्तावित है।