भातेश्वर महादेव, इलाहाबाद

सभी चित्र : अमन विष्णु
प्रयाग के चौक क्षेत्र के अंतर्गत भारती भवन मोहल्ले के सभी भक्तों शीश महल की ओर जाने वाले मार्ग पर भातेश्वर महादेव का एक प्राचीन मंदिर है। आजादी के पहले इसी मोहल्ले के रहने वाले किन्ही भला परिवार ने इस मंदिर का निर्माण कराया था, तबसे उनकी दो पीढ़ियां इस मंदिर की सुरक्षा कर रही है। समय के साथ इस मंदिर मैं बहुत से निर्माण हुए और जहां भातेश्वर महादेव का शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठित है।
उस स्थान की चौकी को और बड़ा कर दिया गया है पुराने जमाने के शिव मंदिर जैसे बनाए जाते थे इसका स्थापत्य उसी के अनुसार शास्त्र सम्मत है, लेकिन नए निर्माण के कारण मंदिर का काफी हिस्सा छुप गया है। भातेश्वर महादेव की सुबह शाम पूजा अर्चना और आरती यहां पर होती है, जिसमें मोहल्ले के शिवभक्त बड़ी संख्या में पहुंचते हैं।
चौक क्षेत्र में स्थापित शिव मंदिरों भातेश्वर महादेव का मंदिर लाखो शिवभक्तों के आकर्षण का केंद्र है वर्ष में दो एक शिव उत्सव भी यहां होते हैं भातेश्वर महादेव सभी की मनोकामना पूर्ण करने वाले देवता हैं ।