Magh Mela 2023- मकर संक्रांति पर्व को सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने संबंधित बैठक संपन्न, कोविड-19, भीड़ नियंतरण आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिया निर्देश

उपासना डेस्क, प्रयागराज- माघ मेले के द्वितीय स्नान पर्व मकर संक्रांति को सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक श्री भानु भास्कर की अध्यक्षता एवं पुलिस आयुक्त श्री रमित शर्मा, मंडलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत तथा अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में आयुक्त कार्यालय स्थित गांधी सभागार में सुरक्षा व्यवस्था एवं आपदा प्रबंधन संबंधित बैठक संपन्न हुई।

सर्वप्रथम मकर संक्रांति के स्नान पर्व के दृष्टिगत प्रयागराज के विभिन्न रेलवे स्टेशनों एवं बस अड्डों पर भीड़ प्रबंधन हेतु होल्डिंग एरिया विकसित करने पर चर्चा की गई। इस कार्य हेतु उचित स्पॉट्स चिन्हित कर लोगों को अस्थाई रूप से वहां रोकने की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। अधिक भीड़ के समय प्रयागराज जंक्शन पर बने हुए चारों होल्डिंग एरिया को एक्टिव करने तथा रेलवे स्टेशन एवं बस अड्डों पर अनावश्यक भीड़ को जाने से रोकने हेतु मेला क्षेत्र में लगी विभिन्न एलईडी स्क्रीन पर ट्रेनों के आगमन प्रस्थान संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने की व्यवस्था बनाने के सुझाव दिए गए। इस कार्य हेतु रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक कर अंतर विभागीय समन्वय स्थापित करने के भी निर्देश दिए गए।

वरिष्ठ अधिकारियों ने रेलवे द्वारा बनाए गए कंटीन्जेसी प्लान का भी अवलोकन किया तथा भीड़ प्रबंधन से संबंधित सभी अंतर विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों की सूची बनाकर उनके फोन नंबर के साथ सभी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। प्रयागराज शहर में बनाए जा रहे 14 होल्डिंग एरिया की जिम्मेदारी अपर जिलाधिकारी नगर को दी गई है। बाहर से आने वाले सभी यात्रियों की सघन चेकिंग करने एवं मुख्य-मुख्य स्थानों पर पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से यात्रियों व श्रद्धालुओं को जागरूक किये जाने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए।

कोविड-19 के दृष्टिगत मास्क धारण करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने को भी कहा गया है। इसी क्रम में मेले के सभी 17 प्रवेश द्वारों एवं सभी स्नान घाटों पर कोविड हेल्पडेस्क की व्यवस्था की गई है जो सुचारू ढंग से काम कर रही हैं।

श्रद्धालुओं के तात्कालिक उपचार हेतु एंबुलेंस एवं निकटतम अस्पताल के चिन्हीकरण के संबंध में चर्चा करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को हर परिस्थिति हेतु मेडिकल रिस्पांस टीम तैयार रखने, हर चीज का स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर बनाने, आपातकालीन स्थिति में ग्रीन कॉरिडोर का प्रयोग करने, स्नान पर्व पर एंबुलेंस की संख्या बढ़ाने तथा उन्हें स्ट्रैटेजिक लोकेशन पर खड़े करने के निर्देश दिए गए। इस वक्त मेला क्षेत्र हेतु लगभग 30 एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है परंतु भीड़ को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने निजी अस्पतालों से सहायता लेते हुए इनकी संख्या अधिक से अधिक बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्नान पर्व से पहले चिकित्सा विभाग का एक रिहर्सल करने, भगदड़ के दृष्टिगत एक कंटीजेंसी प्लान तैयार करने तथा ठंड ,हार्ट, लंग संबंधित बीमारियों की दवाई अनिवार्य रूप से अपनी डिस्पेंसरी में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
अग्नि दुर्घटना से लोगों को बचाने हो हेतु मेला क्षेत्र में 14 फायर स्टेशन की व्यवस्था की गई है तथा जल पुलिस द्वारा 50 मोटर बोर्ड एवं 100 नावों की व्यवस्था की गई है जिसका प्रयोग मेले की सुरक्षा व्यवस्था बनाने में किया जाएगा।

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक श्री चन्द्र प्रकाश, अपर पुलिस आयुक्त श्री आकाश कुलहरि, जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, मेलाधिकारी श्री अरविन्द कुमार चैहान सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

comments

error: Content is protected !!
Open chat
Hi, Welcome to Upasana TV
Hi, May I help You