एनकेएसी के रचनात्मक सहयोग से चित्रगुप्त मन्दिर जीर्णोद्धार में आई तेजी

अनिल कुमार श्रीवास्तव, उपासना डेस्क: जीर्ण शीर्ण अवस्था मे पहुंच चुके अयोध्या स्थित भगवान चित्रगुप्त धर्महरि मन्दिर को सुंदर स्वरूप देने के लिए प्रयासरत चित्रगुप्त भक्त नेशनल कायस्थ एक्शन कमेटी के आर्थिक, मानसिक सहयोग से पूरी गर्मजोशी के साथ सक्रिय हो गए हैं।कमेटी के राष्ट्रीय संयोजक अशोक श्रीवास्तव ने आस्था और विश्वास से ओतप्रोत इस कार्य मे 5 लाख रुपये आर्थिक सहयोग की घोषणा की थी, जिसका शुभारम्भ 11 हजार चेक के साथ किया।

भगवान राम मां जानकी के प्रथम संयुक्त आराध्य भगवान चित्रगुप्त जी का यह सतयुग कालीन मन्दिर आस्था के बूते अपना महत्वपूर्ण स्थान बनाये हुए है।रखरखाव के अभाव में अपनी पहचान खोते जा रहे इस मंदिर की कायाकल्प के विचार से चित्रगुप्त भक्तो ने मन्दिर जीर्णोद्धार की अलख जगाई।इस बात को लेकर चित्रगुप्त भक्तो ने 3 दशकों से कायस्थ समाज के उत्थान को लेकर सतत सेवारत नेशनल कायस्थ एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय संयोजक अशोक श्रीवास्तव के समक्ष मन्दिर जीर्णोद्धार का प्रस्ताव रखा। आस्था से भरे इस कार्य से प्रभावित होकर श्री श्रीवास्तव ने कमेटी की तरफ से 5 लाख आर्थिक सहायता की घोषणा की।
आज उस सहायता की पहली किस्त के रूप में 11 हजार का चेक देकर शुभारम्भ किया।उधर मन्दिर जीर्णोद्धार में लगी समिति ने मन्दिर पुनर्निर्माण, सौंदर्यीकरण का कार्य आरम्भ हो गया है।

Comments

comments

error: Content is protected !!
Open chat
Hi, Welcome to Upasana TV
Hi, May I help You