अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने जारी की फर्जी संतों की लिस्ट

उपासना डेस्क, इलाहाबाद: कई धार्मिक गुरुओं के आपराधिक कृत्य सामने आने के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने फर्जी संतों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में राम रहीम,आसाराम, नारायण साईं, रामपाल, निर्मल बाबा,राधे मां, सचिन दत्ता, असीमानंद सहित 14 बाबाओं के नाम शामिल हैं। इलाहाबाद में कार्यकारिणी की बैठक में इस सूची में शामिल होने वाले नामों पर फैसला लिया गया है। इन संतों के प्रयाग कुंभ में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। इसके साथ ही अखाड़ा परिषद सनातन धर्मावलंबियों को इन बाबाओं से दूर रहने के लिए जागरूक भी करेगा।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद देशभर के 13 अखाड़ों का संगठन है जिसमें बड़ी संख्या में संत शामिल हैं। इसे हिंदू धर्म में ऊंचा स्थान हासिल है हालांकि इसके नियंत्रण को लेकर भी बीच-बीच में विवाद उठते रहे हैं। अखाड़ा की तरफ से कहा गया है कि स्यंभू बाबाओं की बुरे कामों की वजह धर्म और समाज का नुकसान होता है इस वजह से फर्जी संतों की सूची जारी की जा रही है। इस सूची में आसाराम, सुखबिंदर कौर उर्फ राधे मां, सच्चिदानंद गिरि उर्फ सचिन दत्ता, गुरमीत राम रहीम, ओमबाबा उर्फ विवेकानंद झा, निर्मल बाबा उर्फ निर्मलजीत सिंह, इच्छाधारी भीमानंद उर्फ शिवमूर्ति द्विवेदी, स्वामी असीमानंद, ऊँ नमः शिवाय बाबा, नारायण साईं, रामपाल, आचार्य कुशमुनि, बृहस्तपति गिरि और मलखान सिंह के नाम हैं।

गौरतलब है कि 2 दिन पहले ही महंत नरेंद्र गिरि को फोन पर धमकी देते हुए आसाराम बापू को इस लिस्ट में शामिल किए जाने पर हत्या की धमकी दी गई थी, जिसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है, हालांकि परिषद ने इस लिस्ट में पहला ही नाम आसाराम बापू उर्फ आसुमल सिरमलानी का रखा है।

Comments

comments

error: Content is protected !!
Open chat
Hi, Welcome to Upasana TV
Hi, May I help You