कुम्भ 2019: जूते चप्पल पॉलिश एवं रिपेयरिंग कर गंगा के तट स्वच्छ बनाने के लिए श्रद्धालुओं से की अपील

उपासना डेस्क, प्रयागराज: समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने कुम्भ मेला क्षेत्र में आए हुए श्रद्धालुओं के जूते चप्पलों की सुरक्षा करते हुए उन्हें पॉलिश करना और जिनके स्टेप टूटे थे या जूते चप्पलों में कुछ त्रुटि थी उसको सही कर पॉलिश कर साफ सुथरा चमका के उनके पैरों में पहना पहनाते हुए उनसे वचन और संकल्प कराया की गंगा और गंगा के घाट को गंदा नहीं करेंगे समाजसेवी सरदार पत्र इंदर सिंह ने बताया कि यह सामाजिक जागरूकता का अभियान पिछले कई दिनों से कुंभ मेला क्षेत्र में चल रहा है जिसमें बड़ी तादाद में लोगों के जूते चप्पलों को साफ कर और उन्हें मरम्मत कर उन्हें साफ और सुंदर रूप में पहनाया श्रद्धालु स्नान के बाद जब अपने जूते चप्पल लेने आए वह दंग हो गए दांतो तले उंगली दबा ली क्योंकि किसी के जूतों के फीते टूटे थे किसी की चप्पल की स्टेप टूटा था किसी के बूट में इतनी गंदगी थी की पहचान में नहीं आ रहे थे इन सब त्रुटियों को समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह और उनकी पूरी टीम ने जूतों को साफ किया जूते के फीते बदले चप्पलों के स्टेप बदले श्रद्धालुओं ने हम लोगों को यह वचन दिया और संकल्प लिया कि हम गंगा और गंगा घाट को गंदा नहीं करेंगे जूता चप्पल की सेवा अभियान में एमएम खान. डॉक्टर वारसी. हरमन सिंह .अमित .अजीत. दलजीत कौर . उमा . बबलू विश्वकर्मा आदि सेवादार सेवा कर रहे हैं

Comments

comments

error: Content is protected !!
Open chat
Hi, Welcome to Upasana TV
Hi, May I help You