श्री चित्रगुप्त सभा ने लखीमपुर में सामूहिक चित्रगुप्त पूजा कर सम्पन्न किया धामिक सम्मेलन

लखीमपुर।श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा द्वारा भगवान चित्रगुप्त की सामूहिक पूजा व द्वीज पूजन से विशाल धार्मिक सम्मेलन आयोजित किया गया।कार्यक्रम में गायन व कायस्थ क्वीन प्रतियोगिताएं भी सम्पन्न हुईं।
गत दिवस ओम मैरिज हाल कृष्णा टाकिज के निकट लखीमपुर में भगवान चित्रगुप्त की स्तुति, वंदना, हवन आदि धार्मिक क्रियाओं के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में कायस्थ सभा लखीमपुर ने समाज के प्रति किये गए उत्कृष्ठ कार्यो का ब्यौरा कायस्थों के समक्ष रखा उसके बाद जनपद व आसपास के जिलों से आये विशिष्ठ अतिथियों ने अपने विचार साझा किए।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही कायस्थ ब्यूटी क्वीन प्रतियोगिता में सुंदरता के बल पर सपना सरबई ने बाजी मारी, उपविजेता के तौर पर शालिनी श्रीवास्तव दूसरे स्थान पर रही।गायन प्रतियोगिता में सिंगर अभिजीत श्रीवास्तव मुम्बई से, जोकि लखीमपुर से है उनके साथ प्रतीक ने गायकों को सम्मानित किया, गायन प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में सिंगर यश श्रीवास्तव खूबसूरत प्रस्तुति से विजयी रहा।कार्यक्रम में स्वजातीय वरिष्ठ जनों को सम्मानित कर आशीर्वाद लिया गया।कायस्थ गौरव का संम्मान 5 वरिष्ठ जानो को दिया डा. कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, इंद्र मोहन सक्सेना, राज किशोर निगम, श्याम नाथ खरे, सतीश कुमार दत्ता।पी सी एस जे की परीक्षा में सफलता अर्जित करने वाली पामेला श्रीवास्तव को भी मंच से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर स्थानीय नगर पालिका अध्यक्षा डॉ ईरा श्रीवास्तव, डॉ ओम प्रकाश श्रीवास्तव, नेशनल कायस्थ एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय सहसंयोजक विवेक श्रीवास्तव, सीतापुर से संजीव सक्सेना, लखनऊ से डॉ रमेश श्रीवास्तव, ओपी श्रीवास्तव, सहित दर्जनों लोग प्रमुख रूप से मौजूद थे।आयोजन समिति के शशिकांत , राजेश , राजीव रतन खरे, अजय श्रीवास्तव , शिप्रा , नितिन , संदीप अमित जुग्गी, वेद प्रकाश, यू के श्रीवास्तव, के एम् लाल, मुकेश सक्सेना, नेशनल कायस्थ एक्शन कमेटी के प्रशांत , विक्की, सौरभ, विकास, विनय , आशु , अंशुमान, आदि ने सफल प्रयास कर कार्य्रकम सफलता पूर्वक सम्पन्न करवाया।

Comments

comments

error: Content is protected !!
Open chat
Hi, Welcome to Upasana TV
Hi, May I help You