विश्व हिन्दू परिषद के संत सम्मेलन में शामिल होंगे सीएम योगी

उपासना डेस्क, इलाहाबाद: संगम नगरी माघ मेले में विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) का संत सम्मेलन आगामी 19 जनवरी को होगा। इस सम्मेलन में देश भर के साधु संत शामिल होंगे। वहीं इस सम्मेलन में प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी हिस्सा लेंगे।
इस सम्मेलन में वीएचपी के साल भर के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी। इसके साथ ही राम मंदिर समेत दूसरे मुद्दों को लेकर कुछ महत्वपूर्ण ऐलान किये जा सकते हैं। वहीं सीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं।

इलाहाबाद के माघ मेले में वीएचपी यूं तो हर साल मार्गदर्शन मंडल की बैठक, संत सम्मेलन और धर्म संसद आयोजित करती है, लेकिन इस बार यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के शामिल होने की चर्चाओं ने आयोजन को ख़ास बना दिया है। माघ मेले में इस बार वीएचपी का संत सम्मेलन 19 जनवरी को परेड ग्राउंड के वीएचपी कैम्प में होगा।

संत सम्मेलन से पहले मार्गदर्शक मंडल की बैठक होगी। सम्मेलन में देश के कोने-कोने से आए साधू-संत व धर्माचार्यों के साथ ही वीएचपी के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। योगी के शामिल होने की इजाजत मिलने के बाद कार्यक्रम की तैयारियां ज़ोर-शोर से शुरू कर दी गई हैं। सीएम की वजह से इस बार के सम्मेलन में दो मंच बनाए जा रहे हैं।

एक मंच पर सीएम योगी के साथ ही प्रमुख संत व वीएचपी के बड़े नेता मौजूद रहेंगे, जबकि दूसरे पर अन्य लोग। सीएम योगी मंच से भाषण भी देंगे तो साथ ही वह माघ मेले के इंतजामों को देखने के साथ ही कुंभ मेले की तैयारियों की समीक्षा भी कर सकते हैं। सीएम योगी गंगा में आस्था की डुबकी भी लगा सकते हैं। वीएचपी पदाधिकारियों का दावा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ को राजनेता होने के नाते नहीं बल्कि गोरखधाम पीठाधीश्वर होने की वजह से शामिल होंगे।

हालांकि सीएम योगी के धार्मिक संगठन के कार्यक्रम में शिरकत करने पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। विपक्षी पार्टियों का कहना है कि जनता द्वारा चुने हुए सीएम को किसी धार्मिक संगठन के कार्यक्रम में शिरकत नहीं करनी चाहिए। सीएम योगी का अभी आधिकारिक कार्यक्रम प्रशासन के पास नहीं आया है, लेकिन प्रशासन और वीएचपी द्वारा की जा रही तैयारियों से उनका आना लगभग तय माना जा रहा है।

Comments

comments

error: Content is protected !!
Open chat
Hi, Welcome to Upasana TV
Hi, May I help You