किन्नर अखाड़े ने सिंहस्थ मेला में किया भूमिपूजन

उज्जैन. सिंहस्थ में जहां तरह-तरह के साधु-संत आएंगे और अपने अनूठे अंदाज में लोगों का ध्यान आकर्षित करेंगे, वहीं इस बार किन्नर अखाड़ा भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचेगा। सिंहस्थ महाकुंभ बाबा महाकाल की नगरी में देशभर के विभिन्न हिस्सों से किन्नर यहां पहुंचेंगे। शनिवार को किन्नर अखाड़े का विधिवत पूजन किया गया। कैम्प के लिए इन्हें मेला क्षेत्र में 5 बीघा जमीन आवंटित हुई है।

दोपहर 12 बजे सिंहस्थ बायपास रोड पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व महापौर कमला बुआ सहित अन्य किन्नर शामिल हुए। आगंतुकों को सिंहस्थ में किन्नर अखाड़े में अलग ही रंग देखने को मिलेगा। मेला प्रशासन ने किन्नर अखाड़े के लिए सिंहस्थ बायपास रोड पर टोल नाका पुलिया के नजदीक करीब पांच बीघा जमीन आवंटित की है। अखाड़े के फाउंडर मेंबर ऋषि अजयदास ने बताया कि दोपहर 12 बजे अखाड़ा पदाधिकारियों की ओर से भूमिपूजन किया गया। अखाड़ा द्वारा शुक्रवार को आवंटित भूमि पर होर्डिंग्स, झण्डे आदि लगाए गए। अजयदास महाराज के अनुसार कार्यक्रम में अखण्ड महामण्डलेश्वर पीठाधीश्वर पायल गुरु, स्थानीय नायक कोकिला, कला नायक जागीरदार, शकीला हाजी नायक आदि उपस्थित थे।

Comments

comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Open chat
Hi, Welcome to Upasana TV
Hi, May I help You