कुम्भ 2019 : 12 सौ लग्जरी स्विस कॉटेज तैयार

उपासना डेस्क प्रयागराज
लगभग 55 एकड़ में 75 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस कॉलोनी का निर्माण नवंबर में शुरू हुआ। 10 जनवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसका लोकार्पण किया था। इस अस्थायी एनआरआइ टेंट सिटी को देख कर भव्य कुंभ दिव्य कुंभ की कल्पना साकार होने लगती है।
प्रवासी और उच्च वर्ग के लिए यहां 12 सौ लग्जरी स्विस कॉटेज तैयार किए गए हैं, जिनमें लगभग पांच हजार लोगों को ठहराया जा सकता है। औसतन यहां एक कॉटेज की लागत 5.5 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। इस एनआरआइ कॉलोनी में तीन श्रेणी के कॉटेज बनाए गए हैं, जिन्हें अत्रि, अंगिरासा और गौतम कॉटेज नाम दिया गया है। अत्रि डीलक्स रूम 336 स्क्वायर फीट में बना है, जिसमें एक डबल बेड, एक टेबल, दो ङ्क्षसगल सोफा, अटैच बाथरूम लांड्री के साथ नाश्ते और खाने की व्यवस्था है। इसका 24 घंटे का किराया लगभग 14 हजार रुपये है। अंगिरासा सुपर डीलक्स 448 स्क्वायर फीट में बना है। इस कॉटेज में डीलक्स रूम की सुविधाओं के साथ गीजर, माइक्रोवेव, स्टडी टेबल के साथ सोफा सेट की व्यवस्था है। इसका एक दिन का किराया लगभग 19 हजार रुपये है। गौतमा विला लग्जरी स्विस कॉटेज है।

Comments

comments

error: Content is protected !!
Open chat
Hi, Welcome to Upasana TV
Hi, May I help You