टेंट सिटी इंद्रप्रस्थम तैयार, अब खास मेहमानों का इंतजार

उपासना डेस्कपरायगराज
कुंभनगर : जैसा नाम वैसी ही भव्यता। देवराज इंद्र की राजधानी की भव्यता कल्पना के आधार पर संगम तट पर आकार ले रही है। कुंभ में खास मेहमानों के लिए बसाई गई लग्जरी स्विस कॉटेज की इंद्रप्रस्थम टेंट सिटी देखते ही बनती है। इसमें देवराज इंद्र की राजधानी इंद्रप्रस्थ की पूरी भव्यता देखने को मिल रही है।

इंद्रप्रस्थम की यह है खासियत
टेंट सिटी इंद्रप्रस्थम का मॉडल राजा ईल के किले से लिया गया है, जो प्रयागराज में बनाया गया था। राजा ईल के किले के समान ही इस मुख्य प्रवेश द्वार को विशाल और भव्य रूप दिया गया है। इस द्वार पर समुद्रमंथन को प्रदर्शित किया गया है। लगभग 400 फीट चौड़े और 100 फीट ऊंचे इस प्रवेश द्वार के रंगों और चित्रों पर एलईडी लाइट का इफेक्ट दिख रहा है, जो राजसी ठाठ को भी मात दे रहा। इसी कॉलोनी में 24 जनवरी को 30 देशों के लगभग ढाई हजार प्रवासी भारतीय प्रवास करेंगे।

फाइव स्टार होटल सी लग्जरी सुविधा
मेलाधिकारी विजय किरन आनंद बताते हैं कि कुंभ का वैभव देखने आ रहे प्रवासी भारतीयों के लिए इंद्रप्रस्थम कॉलोनी खास तौर पर बसाई गई है। टेंट सिटी कई मायनों में फाइव स्टार होटल्स को भी मात देती नजर आ रही है। खास बात यह है कि महज दो महीनों के लिए बसाई गई इस कॉलोनी को दो माह में ही तैयार किया गया। इसे थ्रीडी मॉडल पर तैयार किया गया है। यह कुंभ का सबसे बड़ा अस्थायी प्रोजेक्ट है।

Comments

comments

error: Content is protected !!
Open chat
Hi, Welcome to Upasana TV
Hi, May I help You