News

खरमास शुरू, जानिए कब तक रहेगा

14 मार्च से खरमास प्रारंभ हो गया है। इसलिए एक महीने से भी अधिक दिनों तक शुभ कार्य नहीं होंगे। खरमास 14 अप्रैल तक रहेगा।

क्या होता है खरमास: हिन्दू पंचांग गणना के अनुसार सूर्य एक राशि में एक महीने तक रहता है। जब सूर्य 12 राशियों का भ्रमण करते हुए बृहस्पति की राशियों धनु और मीन, में प्रवेश करता है, तो अगले 30 दिनों यानी एक महीने की अवधि को खरमास कहा जाता हैं।

मान्यता है कि खरमास में विवाह आदि शुभ कार्य वर्जित हैं। भवन-निर्माण संबंधित कार्य भी नहीं किये जाते हैं। कोई नया निवेश या व्यवसाय आदि भी नहीं शुरू किया जाता है।

इस अवधि में बच्चे का मुंडन संस्कार भी नहीं होता है, साथ ही लोग नए घर में गृह-प्रवेश भी नहीं करते हैं।

Comments

comments

Open chat
Hi, Welcome to Upasana TV
Hi, May I help You