रेलवे बोर्ड और IRCTC ने लॉन्च किया सस्ता धार्मिक टूर पैकेज, सिर्फ 12 हजार में करें 13 दिनों की धार्मिक यात्रा

उपासना डेस्क: राजस्थान के जयपुर और उसके आसपास रहने वाले लोगों अब छुट्टियों के दौरान धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) के बेहतर प्लान का सहारा ले सकते हैं। IRCTC ने जयपुर से 13 दिनों का टूर पैकेज प्लान किया है। इस प्लान के तहत आपको पहले बुकिंग करवानी होगी। इसके बाद आप इस टूर पैकेज के 7 ज्योतिर्लिंगों, शिरडी के सांई धाम और गुजरात स्थित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की सैर सपरिवार कर सकेंगे।

12 हजार में 13 दिनों की धार्मिक यात्रा
इस पैकेज के तहत आईआरसीटीसी ने एक यात्री का 13 दिनों का खर्चा 12 हज़ार रुपए तय किया है। जयपुर जंक्शन से ये ट्रेन 1 मार्च की शाम रवाना होगी। 13 दिनों के धार्मिक टूर में ट्रेन महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी, सोमनाथ, द्वारिकाधीश, नागेश्वर, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, साबरमती आश्रम, घृसणेश्वर ज्योतिर्लिंग, बैजनाथ मंदिर, त्र्यंबकेश्वर और शिरडी पहुंचेगी। ट्रेन 13 दिन बाद यानि 13 फरवरी को वापस यात्रियों को लेकर जयपुर पहुंच जाएगी।

ट्रेन में भजन कीर्तन का भी होगा इंतज़ाम
इस ट्रेन में सभी स्लीपर कोच होंगे। पैकेज के पैसों में ही आने जाने रहने और घूमने का पैसा शामिल होगा। इस ट्रेन की पैंट्री कार में सिर्फ शाकाहारी खाना उपलब्ध होगा। एक टूर में 800 के करीब यात्री ही बुकिंग कर सकते हैं। इससे ज्यादा होने वालों को अगले टूर में जगह देने का विकल्प रखा गया है। चूंकि ट्रेन धार्मिक यात्रा के लिए निकलेगी लिहाजा ट्रेन में ही भजन, कीर्तन का इंतज़ाम भी किया गया है। ट्रेन को चलाने का फैसला दिल्ली में लिया गया है। ये टूर पूरी तरह से आईआरसीटीसी और रेलवे बोर्ड ने प्लान किया है लिहाजा उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway NWR) का इसमे कोई दखल नहीं है।

Comments

comments

error: Content is protected !!
Open chat
Hi, Welcome to Upasana TV
Hi, May I help You