कुंभ मेला संबंधी रिपोर्ट का लाभ अब शोध विद्यार्थियों भी उठा सकेंगे

उपासना डेस्क, प्रयागराज: मण्डलायुक्त डाॅ0 आशीष कुमार गोयल ने त्रिवेणी सभागार में कुंभ आयोजन संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कुम्भ के सफल आयोजन पर एक रिपोर्ट तैयार करने पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि कुम्भ सामाजिक, आध्यात्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण है और इतने विशाल आयोजन को सफलतापूर्वक संयोजित व संचालित करने के लिए पूर्व से की जा रही तैयारियों, योजनाओं, निर्णयों, प्रशासनिक कार्यों, सुरक्षा के उपायों, स्वच्छता आदि के संबंध में एक रिपोर्ट तैयार कर उसे अगली पीढ़ी तथा आने वाले आयोजनों के लिए संरक्षित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी महत्वपूर्ण प्रथाओं, परम्पराओं, व संस्कृति को भाषाबद्ध करके ही युगों-युगों तक संरक्षित किया जा सकता है। लेखन के माध्यम से ही संस्कृतियों का ज्ञान पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ता जाता है।

मण्डलायुक्त ने पूर्व की रिपोर्टो को डिजिटाइज कर उन्हें वेबसाइट पर अपलोड किये जाने तथा इस कुम्भ के आयोजन के लिए की गई तैयारियों का सारांश तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कुम्भ आयोजन से जमीनी तौर पर मिलने वाली शिक्षाओं तथा सीख को आगे आने वाले आयोजनों हेतु संस्तुत भी किया जाय, जिससे आगामी आयोजनों को और अधिक सफल बनाया जा सके। मण्डलायुक्त ने बताया कि किस प्रकार मा0 मुख्यमंत्री जी के विजन ‘‘दिव्य कुम्भ भव्य कुम्भ’’ को चरितार्थ किया गया तथा इस आयोजन को सफलता के साथ साकार किया गया। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट को शिक्षापरक रूप देकर शोध करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक विषय के रूप में विकसित किया जा सकता है, इसके लिए हर विभाग को कुम्भ मे किये गये कार्यों का कार्ययोजना बनाने से लेकर उसे साकार रूप देने तक किये गये समस्त प्रयासों को दर्शाया जाना होगा तथा जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, सैन्य प्रशासन, वायुसेना, रेलसेवा, नगर निगम, विकास प्राधिकरण, स्वास्थ्य, आदि अनेकों विभागों के सहयोग और समन्वय तथा मिलकर आगे बढ़ने और इतने विशाल आयोजन को सफल बनाने के अनुभव को संकलित करना एक रोमांचक कार्य होगा।

Comments

comments

error: Content is protected !!
Open chat
Hi, Welcome to Upasana TV
Hi, May I help You