Jyotish

वार्षिक राशिफल 2020 – तुला राशि

Astro Rahul Srivastava 9454621446

यह वर्ष आपके लिए संघर्षमय रहेगा, क्योंकि इस वर्ष के प्रारंभ से ही शनि की ढैया और बृहस्पति आपकी राशि से अशुभ होने के कारण कार्य का परिणाम आशा अनरूप नहीं होगा। बृहस्पति की इस स्थिति की वजह से धन पूंजी निवेश सट्टा शेयर लाटरी आदि में हानि की संभावना के भी संकेत हैं खर्च बढ़ेगा आय कम होगी। यह सब परिस्थितियाँ आपको अपने लिए समय देने का योग बनाएगी।

चिंतन मनन करने के पश्चात आप संघर्ष के लिए खड़े होंगे और परिस्थितियों को अनुकूल बनाने के लिए कमर कसेंगे। षडयंत्र से बचे व्यर्थ यात्रा करने से भी बचे स्त्री से मतभेद न्यायालय से संबंधित कार्य मैं विलंब दांपत्य जीवन में कटुता आएगी। फिर भी माता-पिता का सहयोग मिलेगा और आपका एक अलग व्यक्तित्व समाज के सामने आएगा।

Comments

comments

Open chat
Hi, Welcome to Upasana TV
Hi, May I help You