वार्षिक राशिफल 2020 – कुंभ राशि
स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें अस्पताल भी जाना पड़ सकता है। तीर्थ यात्रा भी आप करेंगे ऐसे संकेत हैं,खर्च में वृद्धि होगी विशेषकर धर्म-कर्म में यद्यपि धन लाभ अधिक होगा। इस वर्ष स्थान परिवर्तन के योग भी दिखाई दे रहे हैं,आप परिवार से कुछ दूर भी जा सकते हैं फिर भी चित उत्साह रहेगा,उमंग रहेगी प्रतिष्ठित जन से संपर्क बढ़ेगा,रुके हुए धन की प्राप्ति होगी यदपि भाई बहनों के साथ विवाद संभव है।
अगर आप संपत्ति खरीदना चाह रहे हैं तो निवेश कर दीजिए।विद्यार्थी एवं परीक्षार्थी के लिए यह वर्ष उत्तम होगा,दांपत्य तथा संतान पक्ष से सहयोग की प्राप्ति होगी।यदि आप नौकरी में हैं तो पदोन्नति के संकेत मिल रहे हैं।