वार्षिक राशिफल 2020 – मीन राशि
ऐसे जातक जो रचनात्मक कार्य में हैं अभिनय गायन आर्ट फोटोग्राफी सोशल सर्विस आईटी सिविल इंजीनियर वकील इत्यादि उनके लिए यह वर्ष अच्छा होने जा रहा है जो लोग राजनीति के क्षेत्र में हैं उनके लिए भी यह वर्ष सफलता के द्वार खोलेगा और जो लोग सलाहकार के रूप में कार्य कर रहे हैं। उनके लिए भी यह वर्ष अच्छा होने वाला है। नौकरी पेशा वाले लोगों के लिए पदोन्नति संभव घरेलू वातावरण सुखद रहेगा। परिवार में विरोध समाप्त होंगे,धन आने के अनेक स्रोत बनेंगे,किसी नए कारोबार अथवा व्यवसाय की योजना भी बन सकती है।
वह जातक जो किसी लोहे के कार्य मैं हैं उनके लिए भी यह वर्ष अनुकूल होगा।संतान से सुख मिलेगा न्यायालय कार्यों में सकारात्मक स्थित,मित्रों से सहयोग भी मिलेगा, माता पिता के स्वास्थ्य में बाधा संभव है स्वयं के स्वास्थ्य में भी अल्प बाधा संभव है।
अवसर अनेक मिलेंगे उसका सदुपयोग करना आपके ऊपर हैं फिर भी स्वास्थ को नजरअंदाज ना करें स्वयं के लिए भी वक्त दें