Simhasth Kumbh Ujjain

सिंहस्थ कुंभ के उद्घाटन पर सवा करोड़ लोग करेंगे हनुमान चालीसा का ध्यान

भक्ति टाइम्स: अब तक हम हनुमान चालीसा या तो पढ़ते आ रहे थे या सुनते आ रहे थे। अब हम इस कल्याणकारी चालीसा से ध्यान लगाएंगे और दिव्य आनंद की प्राप्ति करेंगे। इस दिशा में पंडित विजयशंकर मेहता ने हनुमान चालीसा पर आधारित एक मेडिटेशन कोर्स तैयार किया है।

जीवन प्रबंधन के गुरू श्री मेहता ने ‘स्वस्थ जीवन समृद्ध जीवन’ के मुख्य लक्ष्य को लेकर पिछले 10 वर्षों के शोध के बाद हनुमान चालीसा के माध्यम से ध्यान का कोर्स (मेडिटेशन कोर्स) तैयार किया है।

हनुमान जयंती के अवसर पर लांच होगी कोर्स

श्री मेहता ने कहा, ‘‘इस मेडिटेशन कोर्स में 6-6 मिनट के चार कैप्सूल तैयार किये गए हैं। हनुमान जयंती 22 अप्रैल को सिंहस्थ महाकुंभ के उद्घाटन दिवस पर हनुमत धाम उज्जैन में इस कोर्स का आरंभ किया जायेगा।

उन्होंने कहा, “इस दिन दुनियाभर के लगभग सवा करोड़ लोग एक ही समय पर हनुमान चालीसा के साथ ध्यान करेंगे। गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी इस अभियान को दर्ज कराया जायेगा।”

देशवासियों के लिए नाममात्र का शुल्क

उन्होंने बताया कि इस कोर्स का ऑनलाइन पंजीयन किया जा रहा है। देशवासियों के लिये 11 रुपये का शुल्क और विदेशी साधकों के लिये एक डॉलर शुल्क निर्धारित किया गया है, लेकिन शुल्क अनिवार्य नहीं है। ध्यान गुरू श्री मेहता का दावा है कि हनुमान चालीसा के जरिये ध्यान के इस कोर्स का अभ्यास करने से लोगों के जीवन में शांति का संचार होगा।

उल्लेखनीय है कि हनुमान चालीसा की रचना गोस्वामी तुलसीदासजी ने की थी। मान्यता है कि इसका एक-एक दोहा, एक-एक चौपाइ चमत्कारिक है।

Comments

comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
Hi, Welcome to Upasana TV
Hi, May I help You