हाईटेक होगा माघ मेला, प्रचार के लिए डिजिटल तकनीक का सहारा

रिपोर्ट: अनिल श्रीवास्तव
आस्था के ऐतिहासिक समागम स्थल प्रयाग में आगामी वर्ष के पहले पखवारे मे आयोजित होने वाले प्रसिद्ध माघ मेले को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुचाने की तैयारी शुरू हो गयी है।मेला प्रशासन ने धार्मिक आस्था से जुड़े इस मेले की महिमा शोषल मीडिया द्वारा वैश्विक स्तर पर पहुचाने के लिए कार्य योजना तैयार कर ली है जिसे क्रमबद्ध तरीके से क्रियान्वित जाएगा।

बताते चले त्रिवेणी के तट पर 1432 बीघे जमीन को 5 सेक्टरों में बाँट लगभग एक हजार आधुनिक कैमरों की देखरेख में विशाल माघ मेला की तैयारी की गयी है। 12 जनवरी से औपचारिक रूप से प्रारम्भ होने वाले इस मेले की सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये गए हैं।मेला प्रशासन द्वारा पौष की पूर्णिमा से लेकर समापन स्नान महाशिवरात्रि तक लेकर सभी प्रमुख स्नान तिथियों पर आस्था की डुबकी लगाने वाले स्नानार्थियों के लिए व्यापक इंतजाम किये गए हैं।मुख्य रूप से पौष पूर्णिमा का पहला स्नान, मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसन्त पंचमी, माघी पूर्णिमा, और महाशिवरात्रि के अवसरों पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने की सम्भावनाओ के मद्देनजर मेला प्रशासन तैयारी में लगा हुआ है।

करोड़ो हिन्दुओ की आस्था से जुड़े इस माघ मेले को हाईटेक व अंतर्राष्ट्रीय स्प्रिच्युअल टूरिज्म डेस्टिनेशन बनाने के लिए मेला समिति ने डिजिटल तकनीकि की मदद लेने की योजना बनाई है।संगम नगरी में लगने वाले इस राष्ट्रीय मेले को विश्व स्तरीय बनाने के लिए मेला कार्यक्रम प्रसार शोषल मीडिया द्वारा करने का फैसला लिया है।मेले का प्रचार फेसबुक, ट्विटर के माध्यम से भी किया जायेगा इससे गंगा जमुनी तहजीब के साथ साथ भारतीय संस्कृति भी अंतर्राट्रीय पटल पर उभर कर सामने आएगी।

Comments

comments

error: Content is protected !!
Open chat
Hi, Welcome to Upasana TV
Hi, May I help You