वार्षिक राशिफल 2020 – मेष राशि

Astro Rahul Srivastava 9454621446

मेष राशि वाले जातकों के लिए यह वर्ष सुखद होने वाला है, वह चाहे दांपत्य जीवन हो व्यवसाय हो या कारोबार हो प्रत्येक क्षेत्र में लाभ की स्थिति दिखाई दे रही है। वर्ष के प्रारंभ में उच्च अधिकारियों से लाभ मिलने के संकेत हैं जो विद्यार्थी प्रतियोगिता इत्यादि की परीक्षा दे रहे हैं।

उन्हें सफलता प्राप्त होगी दांपत्य जीवन भी प्रसन्नता के साथ बीतेगा यद्यपि छोटी मोटी तकरार के संकेत हैं जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। ऐसे जातक जो विदेशी कंपनी या विदेश जाने की योजना बना रहे हैं उनके लिए शुभ संकेत है आय के स्रोत बढ़ेंगे बहुप्रतीक्षित महत्वाकांक्षा अपना घर बनाने का अवसर भी प्राप्त होगा। यद्यपि खर्च बढ़ेगा वह तीर्थाटन या घूमने के कारण भी हो सकता है यात्रा आपके लिए अति लाभकारी सिद्ध होगी। मान सम्मान के साथ धन की भी वृद्धि होगी। अपने माता-पिता के साथ संबंधों को मधुर रखिए। यह आपके जीवन में आनंद का क्षण लेकर आएगा और हां माता पिता के स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखें मानसिक उलझन रहेगी।

इस वर्ष के प्रारंभिक समय के बाद बृहस्पति आपकी राशि से नीच का होगा स्वास्थ्य पर ध्यान रखिएगा विशेषकर लीवर से संबंधित समस्या राज्य सरकार वित्त संस्था शैक्षणिक संस्था में कार्य करने वाले जातक अपने सहकर्मियों से विशेष सावधान रहे एवं उनके संबंध अनुकूल रखें षडयंत्र के शिकार हो सकते हैं