गंगा पूजन के साथ माघ मेला की तैयारियों का हुआ शुभारम्भ

इलाहाबाद में माघ मेला 2017-18 की तैयारियो मे जिला प्रशासन के साथ कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगण तीव्र गति से लगे हुए है। माघ मेला शुरू होने के पूर्व ही माघ मेला में कराये जाने वाले कार्यो को जिलाधिकारी श्री सुहास एल.वाई. द्वारा स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर एवं समीक्षा बैठक की गयी तथा हर कार्य की समयसीमा निर्धारित करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को कार्यो को समय से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में आज माघ मेला 2017-18 के कार्यो का औपचारिक शुभारम्भ गंगा पूजन का आयोजन करते हुए किया गया जिसमें स्वयं जिलाधिकारी श्री सुहास एल.वाई. ने अपर नगर आयुक्त श्रीमती रितु सुहास के साथ गंगा पूजन किया।

इस पारंपरिक गंगा पूजन के साथ ही माघ मेला के कार्यो की तैयारियों में और तेजी लाने के निर्देश जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिये हैं। गंगा पूजन के समय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रभारी अधिकारी माघ मेला राजीव राय एवं महंत आनन्दगिरी महाराज भी उपस्थित थे। गंगा पूजन पूरे विधि विधान एवं वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ करते हुए माघ मेला 2017-18 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने की कामना की गयी। जिलाधिकारी ने माघ मेला 2017-18 तथा आगामी कुम्भ में आने वाले यात्रियों के सफल एवं सुगम स्नान तथा सुखद अनुभव के साथ घर वापसी की कामना की।

जिलाधिकारी ने कहा कि माघ मेला 2017-18 पूर्व मे आयोजित मेला से बेहतर मेला का आयोजन इस बार जिला प्रशासन कर रहा है। उन्होंने कहा कि माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुख सुविधाओं एवं सुरक्षा का ध्यान प्राथमिकता के आधार पर रखा जायेगा। इस माघ मेला में आगामी कुम्भ मेला की भी तैयारियों का एक रिहर्सल माघ मेला में आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहेगा।

Comments

comments

error: Content is protected !!
Open chat
Hi, Welcome to Upasana TV
Hi, May I help You