कुम्भ मेला 2019 के लिए प्रयोग के तौर पर माघ मेला में बायो टॉयलेट का मॉडल प्रदर्शित

एल एन सिंह, उपासना डेस्क, इलाहाबाद: इस बार के माघ मेले में कुंभ के मॉडल के तौर पर अत्याधुनिक प्राथमिक उपचार केंद्र, टॉयलेट व यूरिनल भी स्थापित किया गया है। आइआइटी कानपुर का ट्राई डायवर्जन टॉयलेट मंगाया गया है, जिसके लिए मिनी एसटीपी भी स्थापित किया जा रहा है।मॉडल टायलेट संग सेफ्टी टैंक युक्त शौचालय बनाए जा रहे हैं।

आइआइटी कानपुर की तकनीक से बना विशेष टॉयलेट के नीचे डिवाइस होगा, जिससे सॉलिड, यूरिनल व पानी अलग-अलग टैंक में जाएगा, जिसे एसटीपी में ले जाकर शोधित किया जाएगा। सॉलिड वेस्ट से यूरिया बनाई जाएगी, जिसका उपयोग चंद्रशेखर आजाद कृषि संस्थान करेगा। माघ मेले में यह टॉयलेट मॉडल के रूप में संगम के पास लगाया गया है। प्राथमिक उपचार केंद्र के प्रोजेक्ट मैनेजर विकास चौधरी ने बताया कि उनकी कंपनी भी मॉडल टॉयलेट, यूरिनल लगाया गया है। खास बात यह कि टॉयलेट में दुर्गध नहीं होगी। इसके अलावा दिव्यांगों के लिए अलग से शौचालय होगा।

Comments

comments

error: Content is protected !!
Open chat
Hi, Welcome to Upasana TV
Hi, May I help You