कुंभ मेला 2019-इलाहाबाद का लोगो जारी, टैग लाइन होगी ‘यूपी नहीं देखा तो इंडिया नहीं देखा’

उपासना डेस्क: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रयागराज कुंभ की तैयारी शुरू कर दी है। योगी सरकार ने कुंभ के लोगो का अनावरण किया है। यूनेस्को की सूची में शामिल हो चुके कुंभ मेले की तैयारियों को तेज करते हुए योगी सरकार ने 2019 में लगने वाले कुंभ का लोगो जारी कर दिया है।

प्रयागराज कुंभ का लोगो जारी करते वक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुंभ में सबसे बड़ा आयोजन प्रयागराज में होता है। इसके बाद हरिद्वार, नासिक (त्र्यंबकेश्वर) और उज्जैन है।

सर्वसिद्धिप्रद: कुंभ
कुंभ के इस लोगों की टैगलाइन है, ‘यूपी नहीं देखा तो इंडिया नहीं देखा।’ यह कुंभ मेला सर्वसिद्धिप्रद: कुंभ के सूक्ति वाक्य को परिभाषित करेगा। इसका अर्थ है सभी सिद्धियों को प्रदान करने वाला कुंभ।

राजभवन में जारी हुआ लोगो
कुंभ मेले का लोगो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाईक ने मंगलवार को राजभवन में जारी किया। इस दौरान यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य डॉ. दिनेश शर्मा नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना और पर्यटन मंत्री डॉ. रीता बहुगुणा जोशी भी मौजूद रहे।

12 करोड़ श्रद्धालु आएंगे
योगी ने उम्मीद जताई कि 2019 में कुंभ में पवित्र स्नान के लिए प्रयाग आने वाले लोगों की संख्या 12 करोड़ होगी। यह कुंभ मेला और इसका लोगो कई बातों में अनोखा है।

लोगो की खास बातें
लोगो में एक साथ संगम नगरी की पूरी संस्कृति को समेटने का प्रयास किया गया है। लोगो में गंगा जमुना के संगम को दिखाया गया है। जिसका भावार्थ है संस्कृतियों का संगम। जमुना धार के बीच में भीड़ दिखाई गई है, जो करोड़ों लोगों की आस्था और संगम तट पर जुटने का प्रतीक है।

लोगो शंखनाद करते साधुओं की तस्वीरें भी उकेरी गई हैं, जिससे पौराणिक काल में भारद्वाज मुनि के आश्रम और यहां पर संत महात्मा को भी समय आ गया है। बताते चलें कि मकर राशि में सूर्य के जाने के बाद ही प्रयागराज में कुंभ मेला लगता है।

अर्ध कुंभ नहीं कुंभ होगा नाम
वैसे तो साल 2019 में प्रयाग में अर्धकुंभ लगना था, लेकिन अब सरकार ने अर्धकुंभ की जगह इसका नाम कुंभ कर दिया है, जो हर छह साल में लगता है। वहीं, हर 12 साल में लगने वाले कुंभ का नाम बदलकर महाकुंभ कर दिया गया है।

Comments

comments

error: Content is protected !!
Open chat
Hi, Welcome to Upasana TV
Hi, May I help You