अर्द्धकुम्भ के समस्त कार्य सितम्बर 2018 तक अनिवार्य रूप से पूरे करने अनिवार्य
नगर विकास मंत्री श्री सुरेश खन्ना तथा स्वास्थ्य मंत्री श्री सिद्धार्थनाथ सिंह की संयुक्त समीक्षा में दिये गये अधिकारियों को कड़े निर्देश
मन बनाकर सभी अधिकारी अर्द्धकुम्भ से सम्बन्धित कार्य समय से पूरा करें-सुरेश खन्ना
निर्धारित बजट और समय सीमा में ही पूरे किये जायं समस्त कार्य-सिद्धार्थनाथ सिंह
इलाहाबाद: अर्द्धकुम्भ के कार्यों की अब तक अधिकारियों द्वारा तैयार की गई रूप रेखा का निरीक्षण एवं परीक्षण नगर विकास मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मण्डलायुक्त डॉ. आशीष कुमार गोयल एवं जिलाधिकारी संजय कुमार ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेंशन के साथ अर्द्धकुम्भ आयोजन की तैयारियों का विस्तृत विवरण दोनों मंत्रियों के समक्ष प्रस्तुत किया। जिसके बारे में मंत्रीद्वय ने समीक्षा बैठक में प्रतिभाग कर रहे स्थानीय विधायकों के परामर्श के साथ अब तक की प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में अर्द्धकुम्भ आयोजन से सम्बन्धित समस्त कार्यदायी विभागों के उपस्थित अधिकारियों से विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए अधिकारियों को यह निर्देशित किया कि प्रस्तावित कार्य योजना के अनुरूप निर्धारित समय के अन्तर्गत ही कार्य पूरा करते हुए सितम्बर 2018 तक समस्त कार्य अनिवार्य रूप से पूरे कर लिये जायें तथा इस कार्य के लिए निर्धारित बजट की सीमा में ही कार्यों को पूर्ण किया जाय।
समीक्षा बैठक में यह संकल्प व्यक्त किया गया कि अर्द्धकुम्भ का यह आयोजन व्यवस्थित और सुरक्षित ढंग से सम्पन्न करना मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। साथ ही उत्तर प्रदेश शासन का यह भी संकल्प है कि इस अर्द्धकुम्भ आयोजन में आने वाले सभी यात्रियों और पर्यटकों के आने से लेकर उनके वापस घर पहुँच जाने तक उनकी समस्त सुविधाओं और सुरक्षा का उत्तरदायित्व उत्तर प्रदेश सरकार का है।
समीक्षा बैठक में नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के साथ इलाहाबाद जनपद विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, प्रवीण कुमार, नीलम करवरिया सहित कई क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे, जिनके सुझावों और विचारों को सम्मिलित करते हुए अर्द्धकुम्भ आयोजन को सफल और सुंदर ढंग से सम्पन्न करने के निर्देश अधिकारीयों को दिये गये।
मा0 मंत्रीगण द्वारा कार्यों की गुणवत्ता के प्रश्न पर मण्डलायुक्त डॉ. आशीष कुमार गोयल द्वारा अवगत कराया गया कि इस आयोजन में किये जाने वाले समस्त कार्यों को प्रोजेक्ट मैनेजमेंट बेसिस पर पूरा किया जाना तथा थर्ड पार्टी निरीक्षण के द्वारा हर कार्य की गुणवत्ता को सुनिश्चित किया जाना पहले से ही निर्धारित किया गया है।
नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने इस बात पर खास जोर देकर कहा कि इस आयोजन में सफाई एवं सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाय तथा एक दिन में कम से कम तीन बार सफाई अवश्य सुनिश्चित कराई जाय। उन्होंने इस मेले में सफाई के दृष्टिगत कूड़ा प्रबंधन के लिए किसी अनुभवी संस्थान की सेवायें लेने का सुझाव भी दिया। यह निर्देश भी दिया कि मेले में स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं में वृद्धि की जाय तथा अस्थायी अस्पातालों एवं आपरेशन थियेटर की संख्या बढ़ाई जाय। इस पर जिलाधिकारी संजय कुमार द्वारा यह अवगत कराया गया कि मेला क्षेत्र ही नहीं बल्कि शहर के नजदीकी क्षेत्रों के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द एवं अन्य अस्पतालों को भी इस कार्य में प्रयोग के लिये लाया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह द्वारा यह कहा गया कि इस प्रकार के बड़े आयोजन में जनस्वास्थ्य का ध्यान रखना सरकारी तंत्र की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है। अतः यदि आवश्यक हो तो इस कार्य के व्यय में 10 से 15 प्रतिशत वृद्धि भी की जा सकती है।
मण्डलायुक्त डॉ0 आशीष कुमार गोयल द्वारा मा0 जन प्रतिनिधियों को यह आश्वस्त किया गया कि अब तक की गई तैयारियों को इस प्रारूप में तैयार कर लिया गया है कि इस आयोजन से सम्बन्धित सभी स्थायी निर्माण मेला प्रारम्भ होने के पूर्व ही पूर्ण कर लिये जायेंगे। मंत्रीद्वय ने पुलिस मैनजमेंट को सीसीटीवी से कवरेज के आधार पर नियंत्रित करने के निर्देश दिये तथा सभी संवेदनशील स्थानों पर गहरी निगरानी रखने के सुझाव दिये।
जनप्रतिनिधियों को जिलाधिकारी संजय कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि इस विश्व स्तरीय आयोजन का अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक प्रचार प्रसार एक वर्ष पूर्व से ही सुनिश्चित कराया जायेगा जिससे देश एवं उत्तर प्रदेश की विकसित छवि को निखारा जा सके। नगर विकास मंत्री ने सभी अधिकारियों को सचेत किया कि वे अर्द्धकुम्भ से सम्बन्धित समस्त कार्यों को समय से पूरा कराने का अभी से मन बना लें तथा सुनियोजित ढंग से सभी कार्यों को बजट सीमा के अन्तर्गत पूरा करें।
Related Articles
उपासना टीवी, दिल्ली एनसीआर से संचालित प्रतिष्ठित धार्मिक हिंदी मीडिया संसथान है। जो विगत 13 वर्षों से धर्म और सांस्कृतिक मीडिया में अग्रसर है। उपासना टीवी में हम आपकी धार्मिक समाचार को प्रकाशित करते हैं। आप अपनी खबरें और सुझाव हमें upasana.tv@gmail.com पर भेज सकते हैं या 9312827955 पर Whatsapp और 7011103242 पर Call कर सकते हैं।