धार्मिक सेंसर बोर्ड का होगा गठन, करेगा फिल्मों की निगरानी – शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद

उपासना डेस्क, नॉएडा: फिल्म पठान के गाने में भगवा कपड़े पहनने को लेकर उपजे विवाद पर ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि फिल्मों में ऐसे दृश्यों पर कड़ी आपत्ति जताई है। साथ ही फिल्मों में ऐसे दृश्यों की निगरानी के लिए धार्मिक सेंसर बोर्ड का गठन करेंगे।

दरअसल, वनांचल ग्राम कुकदूर में श्रीराम चरित मानस महायज्ञ और संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है। आयोजन को लेकर ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद कबीरधाम जिले के दो दिवसीय प्रवास पर हैं। इसी कड़ी में पंडरिया में सोमवार को उन्होंने मीडिया से चर्चा की।

इस दौरान बेशर्म रंग गाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि केवल भगवा की बात नहीं है, फिल्मों में ऐसी-ऐसी बात कही जा रही है, जो सनातन धर्मियों के हृदय को बहुत चोट पहुंचा रही है। इसलिए हमने विचार किया है कि जल्द ही एक धार्मिक सेंसर बोर्ड का गठन करेंगे, जो फिल्मों में इस तरह के दृश्य का अध्ययन कर नोटिस देगी। जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई करेगी।

Comments

comments

error: Content is protected !!
Open chat
Hi, Welcome to Upasana TV
Hi, May I help You