माघ मेला 2020: 12 दिसम्बर से प्रारम्भ होगा भूमि आवंटन का कार्य

उपासना डेस्क, प्रयागराज: माघ मेला 2019-20 के लिए भूमि आवंटन की तिथियां निर्धारित कर दी गयी है। 12 दिसम्बर से भूमि आवंटन का कार्य प्रारम्भ होगा। प्रभारी अधिकारी, माघ मेला प्रयागराज श्री रजनीश मिश्रा ने बताया है कि माघ मेला 2019-20 में आदरणीय साधु-संतो, संस्थाओं व अन्य को भूमि का आवंटन किया जाना है। माघ मेला 2019-20 में दिनांक 12 दिसम्बर, 2019 को दण्डी स्वामी नगर, दण्डी बाड़ा को जमीन का आवंटन किया जायेगा। इसी प्रकार 14.12.2019 को आचार्य बाड़ा, 15.12.2019 को संगम लोवर मार्ग, 16 व 17 दिसम्बर को खाकचैक, 18.12.2019 को रामानुज मार्ग, 19.12.2019 को संगम अपर मार्ग एवं सरस्वती मार्ग महावीर जी मार्ग, 20.12.2019 को काली मार्ग, 21.12.2019 को तुलसी मार्ग एवं जी0टी0 रोड, 22.12.2019 त्रिवेणी मार्ग, 23.12.2019 को सेक्टर 1 एवं 2, परेड, शास्त्री गाटा, कबीर नगर, 24.12.2019 को समुद्रकूप मार्ग एवं 25.12.2019 को अरैल क्षेत्र में जमीन का आवंटन किया जायेगा।

जमीन के आवंटन के समय सुविधा पर्चियों की प्राप्ति हेतु पहचानपत्र फोटो एवं आधार कार्ड प्रस्तुत करना अनिवार्य है। अपरिहार्य परिस्थितियों में उपरोक्त तिथियों में परिवर्तन करना सम्भव है। जिन संस्थाओं/प्रयागवालों द्वारा विगत वर्ष कुम्भ/अर्द्धकुम्भ/माघ मेला अथवा किसी वर्षों में टिन, टेंटेज, फर्नीचर की सुविधायें प्राप्त कर वापस नहीं की गयी है, उन्हें वर्तमान में किसी भी प्रकार की भूमि एवं सुविधा देय नहीं होगी। प्रत्येक शिविर धारक को मेले की सम्पूर्ण अवधि (माघी पूर्णिमा) तक शिविर बनाये रखना अपरिहार्य होगा। सुविधा पर्ची, भूमि आवंटन के दो दिन बाद निर्गत की जायेगी।

Comments

comments

error: Content is protected !!
Open chat
Hi, Welcome to Upasana TV
Hi, May I help You