प्रयागराज के नवाबगंज में भीषण सड़क हादसा, आवाहन अखाड़े के पीठाधीश्वर अरुण गिरि सहित तीन घायल
प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें आवाहन अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरी समेत तीन लोग घायल हो गए। यह हादसा प्रयागराज-रायबरेली हाईवे पर महेशगंज बाजार के पास हुआ।
जानकारी के अनुसार, पीठाधीश्वर अरुण गिरी, जो उत्तराखंड के ऋषिकेश निवासी भी हैं और ‘इनवायरमेंटल बाबा’ के नाम से जाने जाते हैं, अपने शिष्य ब्रह्मचारी निहाल दूबे उर्फ भानु और चालक महेंद्र शुक्ला के साथ लखनऊ से प्रयागराज कुंभ क्षेत्र आ रहे थे। इसी दौरान उनकी फॉर्च्यूनर कार सामने से आ रही दो कारों की टक्कर के कारण अनियंत्रित हो गई और हादसे का शिकार हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल में पीठाधीश्वर समेत सभी घायलों का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, पीठाधीश्वर के होंठ, पीठ और पैर में मामूली चोटें आई हैं और वह अब खतरे से बाहर हैं।
इस हादसे की खबर कुंभ क्षेत्र में फैलते ही साधु-संतों में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में साधु-संत अस्पताल पहुंचे और पीठाधीश्वर के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
Video|

उपासना टीवी, दिल्ली एनसीआर से संचालित प्रतिष्ठित धार्मिक हिंदी मीडिया संसथान है। जो विगत 13 वर्षों से धर्म और सांस्कृतिक मीडिया में अग्रसर है। उपासना टीवी में हम आपकी धार्मिक समाचार को प्रकाशित करते हैं। आप अपनी खबरें और सुझाव हमें upasana.tv@gmail.com पर भेज सकते हैं या 9312827955 पर Whatsapp और 7011103242 पर Call कर सकते हैं।