‘घर वापसी’ और ‘बेटी बचाओ, बहू लाओ’ जैसे अभियानों में तेजी लाएगी विहिप

समाचार है कि हिंदुत्ववादी एजेंडे के तहत ‘घर वापसी’ और ‘बेटी बचाओ, बहू लाओ’ जैसे अभियानों को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और तेज करेगी। इस के लिए इलाहाबाद के माघ मेला में अगले महीने की पांच तारीख को होने वाले संत सम्मेलन में विहिप नेताओं के बीच इस प्रस्ताव पर चर्चा होगी।

संगठन के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य, सीनियर विहिप नेता और साधु समाज ५ फरवरी की मीटिंग में एजेंडा तय कर कार्यक्रम की रुपरेखा बनाएंगे। उम्मीद है कि राम मंदिर, गौ रक्षा, सामाजिक समरसता, आबादी में असंतुलन, घर वापसी और बेटी बचाओ, बहू लाओ जैसे कैंपेन इस मीटिंग का मुख्य एजेंडा होगा।

मुस्लिम लड़कियों से शादी करने वाले को दी जाएगी सुरक्षा

माना जा रहा है कि इस अभियान के तहत उन हिंदू लड़कों को सुरक्षा दी जाएगी, जो मुस्लिम या ईसाई लड़कियों से शादी करेंगे। संगठन के अधिकारी हिंदू परिवारों के बीच जाकर उनकी लड़की को किसी मुस्लिम या ईसाई से प्रेम करने या शादी करने से रोकने के लिए जागरुकता अभियान चलाएंगे। फिलहाल संगठन इस कैंपेन के बारे में कुछ भी बताने से बच रही है।

गौरतलब है कि ‘लव जिहाद’ का जवाब देने के लिए विहिप से जुड़ी एक ईकाई बजरंग दल ने बीते साल उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में ‘घर वापसी’ अभियान चलाया था। कयास है कि संगठन इस मीटिंग में प्रस्ताव पास करके केंद्र सरकार से मांग कर सकता है कि राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाया जाए। साथ ही यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किए जाने की मांग पर चर्चा हो सकती है।

Source: Bhakti Times

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *