मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवहन विभाग की नई योजनाओं का शुभारम्भ किया, 1.5 लाख जन सेवा केन्द्रों से जुड़ी सेवाएं, डिजिटल ऐप और इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी

डिजिटल बस ट्रैकिंग ऐप ‘यूपी मार्गदर्शी’, हेल्पलाइन ‘149’, नई इलेक्ट्रिक और CNG बसों का शुभारम्भ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में परिवहन विभाग और राज्य सड़क परिवहन निगम की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की विशाल जनसंख्या को आधुनिक और सुरक्षित सार्वजनिक परिवहन उपलब्ध कराना समय की मांग है।

मुख्यमंत्री ने 1.5 लाख जन सेवा केन्द्रों के माध्यम से परिवहन सेवाओं की शुरुआत की। इसके साथ ही डिजिटल बस ट्रैकिंग ऐप ‘यूपी मार्गदर्शी’ और सरल परिवहन हेल्पलाइन ‘149’ का लोकार्पण किया गया। उन्होंने 400 नई BS-6 बसों, डबल डेकर इलेक्ट्रिक और CNG बसों तथा 70 इंटरसेप्टर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम में PPP मॉडल पर 7 बस स्टेशनों और अनुदान आधारित 25 बस स्टेशनों/कार्यशालाओं का शिलान्यास हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि बस स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर में विकसित किया जाएगा। इस अवसर पर IIT खड़गपुर और परिवहन विभाग, तथा CSC और परिवहन विभाग के बीच एमओयू का आदान-प्रदान भी हुआ।

मुख्य बिंदु

  • 1.5 लाख जन सेवा केन्द्रों से परिवहन सेवाओं की शुरुआत
  • ‘यूपी मार्गदर्शी’ ऐप और हेल्पलाइन नंबर ‘149’ लॉन्च
  • 400 नई BS-6 बसें, इलेक्ट्रिक व CNG बसों को हरी झंडी
  • 7 बस स्टेशनों और 25 कार्यशालाओं का शिलान्यास
  • IIT खड़गपुर और CSC के साथ परिवहन विभाग के एमओयू
  • ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर, व्हीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी का शुभारम्भ
  • सड़क सुरक्षा के लिए जनजागरूकता और चालकों की नियमित जांच पर बल
  • 3 लाख नई नौकरियों की संभावना
  • रक्षाबंधन पर बहनों के लिए 3 दिन की मुफ्त बस सेवा

मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए विकसित उत्तर प्रदेश बनाना आवश्यक है। इसके लिए परिवहन विभाग को शॉर्ट टर्म, मीडियम टर्म और लॉन्ग टर्म प्लानिंग के साथ काम करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि परिवहन और नगर विकास विभाग मिलकर प्रयास करें, तो प्रदेश में 3 लाख नई नौकरियां सृजित की जा सकती हैं।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर, व्हीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी और ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन से जुड़े निवेशकों को प्रमाण पत्र वितरित किए। साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चयनित महिला परिचालकों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे।

उन्होंने सड़क सुरक्षा पर विशेष बल देते हुए कहा कि हर तीन महीने में चालकों का मेडिकल फिटनेस परीक्षण होना चाहिए। साथ ही हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरस्पीडिंग और नशे में वाहन चलाने जैसे विषयों पर व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विजुअल, डिजिटल और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों की जान बचाई जा सकती है।

मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन पर्व पर बहनों को तीन दिनों तक मुफ्त बस यात्रा उपलब्ध कराने के लिए परिवहन निगम की सराहना की। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक बस सेवा पर्यावरण संरक्षण और बेहतर सार्वजनिक परिवहन का भविष्य है।

कार्यक्रम में परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह, लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल सहित कई जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।