माघ मेला में आये हुए पर्यटको को हेलीकाॅप्टर द्वारा कराया जायेगा भ्रमण

उपासना डेस्क, इलाहाबाद: 10 जनवरी 2018 से ग्राम अरैल में माघ मेला में आये हुए पर्यटको को हेलीकाॅप्टर द्वारा भ्रमण करवाया जायेगा जिसका शुल्क प्रति व्यक्ति 3500 (तीन हजार पांच सौ) रूपये मात्र लिया जायेगा, ये आयोजन मिरज एविएशन सर्विसेज के माध्यम से शुरू हो रहा है जिसके लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) श्री महेंद्र कुमार राय ने अनुमति दे दी है एवं नगर मजिस्ट्रेट श्री अशोक कन्नौजिया जी के देख रेख में ये आयोजन किया जा रहा है। अधिशाषी अभियंता, प्रांतीय खंड लो0 नि0 वि0 के अधिकारी राजेंद्र कुमार ने मौके पे हैलिपैड का निर्माण अपने देख रेख में शुरू करा दिया है।

मिरज एविएशन ने दावा किया है कि लगभग रोजाना 300 व्यक्तियों को सहर को किा भ्रमण़ कराया जायेगा एवं मिरज एविएशन सर्विसेज शहर के 50 अनाथालय के बच्चों को निशुल्क हवाई सफर कराएगी ताकि बच्चों में हेलीकाॅप्टर सम्बंधित जानकारी हो सके साथ ही मिरज एविएशन सर्विसेज शहर के उन स्कूलो में जहाँ हेलीकाॅप्टर लैंडिंग हो सकता है उन स्कूल में अपना हेलीकाॅप्टर ले जाकर स्कूल के बच्चों को हवाई सफर का आनन्द दिलाएगी। इस आयोजन से शहर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा एवं बच्चों में हेलीकाॅप्टर सम्बंधित जानकारी एवं जाग्रति बढे़गी साथ ही मिरज एविएशन सर्विसेज का कहना है कि जल्द ही वाराणसी एवं इलाहाबाद के बीच हेलीकाॅप्टर सेवा शुरू कर दी जाएगी।

Comments

comments

error: Content is protected !!
Open chat
Hi, Welcome to Upasana TV
Hi, May I help You