उपासना डेस्क, इलाहाबाद: माघ मेले में संगम नोज पर गार्गी ज्योतिष अनुसंधान ने भंडारे का आयोजन कर लोगों को प्रसाद बांटा गया। गार्गी ज्योतिष अनुसंधान के अध्यक्ष एस्ट्रो राहुल श्रीवास्तव ने माँ गंगा को भोग लगाकर भंडारे की शुरुआत की। दोपहर से देर शाम तक निरंतर भंडारा चलता रहा।
इस दौरान आचार्य राजेंद्र मिश्रा, श्री राधेश्याम श्रीवास्तव, श्री मनीष कुमार श्रीवास्तव, श्री गोपाल जी, श्री पंकज श्रीवास्तव एडवोकेट, श्री संदीप खरे, श्री प्रदीप सिन्हा, डॉ सचिन प्रकाश, डॉ राजीव लूथरा, श्री आशीष गोयनका, आचार्य रतन मिश्रा, संजय निषाद, राहुल पाल, श्री विजय यादव, श्री श्याम मुरारी इत्यादि मौजूद रहे।