यूपी में मानसून का कहर, 30 जिलों में अलर्ट, राजधानी में स्कूल बंद

उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर पूरी तरह सक्रिय हो गया है। राजधानी लखनऊ और रायबरेली समेत आसपास के जिलों में बीती रात से लगातार तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते सोमवार को कई जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई। मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले दो दिनों तक भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तरी पाकिस्तान और उससे लगे पंजाब क्षेत्र में सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण के कारण पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी हो गया है। इसके असर से मानसूनी रेखा उत्तर की ओर खिसकी है, जिसकी वजह से प्रदेश में 31 अगस्त से 2 सितम्बर तक कई जिलों में भारी बारिश की स्थिति बनेगी।

मौसम विभाग ने 15 जिलों — लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं — में भारी से अत्यधिक भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं 29 जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसमें चित्रकूट, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा और मैनपुरी समेत कई जिले शामिल हैं। इसके अलावा 56 जिलों में गरज-चमक और वज्रपात का खतरा भी बताया गया है।

प्रदेश में अगस्त माह में औसत से 2 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई। पश्चिमी यूपी में 237.6 मिमी (4% अधिक) और पूर्वी यूपी में 244 मिमी (1% अधिक) बारिश दर्ज की गई। पश्चिमी यूपी के बिजनौर जिले में सबसे अधिक 636.5 मिमी यानी सामान्य से 113% अधिक वर्षा हुई, जबकि लखीमपुर खीरी और पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में भी भारी वर्षा हुई। राजधानी लखनऊ में अगस्त में 52% अधिक वर्षा (307.8 मिमी) दर्ज की गई।

मौसम विभाग का अनुमान है कि सितम्बर माह में भी यूपी में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है। भारी बारिश के मद्देनजर प्रशासन ने राहत एवं बचाव टीमों को अलर्ट कर दिया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।