अफगानिस्तान में 6.0 तीव्रता का भूकंप, 9 लोगों की मौत, दिल्ली-एनसीआर तक महसूस हुए झटके

अफगानिस्तान के पूर्वी नंगरहार प्रांत में रविवार देर रात आए जोरदार भूकंप ने तबाही मचा दी। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.0 दर्ज की गई, जबकि इसका केंद्र नंगरहार प्रांत के जलालाबाद के पास था। भूकंप की गहराई 8 किलोमीटर बताई गई।

नंगरहार जन स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता नकीबुल्लाह रहीमी ने बताया कि हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है और 25 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रांत के एक अन्य प्रवक्ता अजमल दरवेश ने भी मौतों की पुष्टि की और कहा कि राहत और बचाव कार्य तेज गति से जारी है।

भूकंप इतना तेज था कि इसके झटके पाकिस्तान और भारत तक महसूस किए गए। भारत में देर रात दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में लोगों ने झटके महसूस किए और घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने देर रात आए झटकों का जिक्र किया।

USGS के अनुसार, पहले झटके के लगभग 20 मिनट बाद उसी इलाके में एक और भूकंप आया। इस बार तीव्रता 4.5 मापी गई और गहराई 10 किलोमीटर थी। यह झटका स्थानीय समयानुसार रात 11:47 बजे महसूस किया गया।

अफगानिस्तान भूकंप-प्रवण इलाका माना जाता है, जहां हर साल दर्जनों झटके महसूस किए जाते हैं। हाल के वर्षों में कई बड़े भूकंपों ने यहां भारी तबाही मचाई है। अक्टूबर 2023 में हेरात प्रांत में आए 6.3 तीव्रता के भूकंप में हजारों लोग मारे गए थे। विशेषज्ञों का मानना है कि देश की भौगोलिक स्थिति और कमजोर बुनियादी ढांचा यहां प्राकृतिक आपदाओं को और भी घातक बना देता है।

रविवार रात आए इस भूकंप से एक बार फिर अफगानिस्तान के लोगों को दहशत में डाल दिया है। राहत एजेंसियों और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।