Amazon पर देवी-देवताओं वाली डोरमेट बेचने पर हिन्दू संगठनों में उबाल

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया पर देवी-देवताओं के फोटो वाले डोरमेट बेचने विवाद शुरू हो गया है। #BoycottAmazon हैशटेग के साथ सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वेबसाइट के खिलाफ कैम्पेन चला दिया है। हालांकि, खबर है कि अमेजन इन डोरमेट का डायरेक्ट सेलर नहीं है। इस वेबसाइट पर रॉक बुल नाम की कंपनी के जरिए ये प्रोडक्ट बेचे जा रहे हैं। पहले भी हो चुका है ऐसा हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब अमेजन वेबसाइट पर देवी-देवताओं के अपमान वाले प्रोडक्ट्स का विरोध किया गया हो। बल्कि जनवरी, 2016 में अमरीकी मैगजीन फॉर्चून ने अपने कवर पेज पर अमेजन के सीईओ जेफ बेन्जाउस को विष्णु के अवतार में दिखा दिया था। इसका भी भारी विरोध हुआ था और माफी की मांग जोरशोर से उठी थी।

कंपनी की कारगुजारी के खिलाफ कई हिन्दू संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। सभी संगठनों की तरफ से जल्द ही इस मामले में कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उधर हिन्दू महासभा के अध्यक्ष चक्रपाणी महाराज ने भी इस मामले में केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करके कंपनी के खिलाफ ज्ञापन सौंपा है। हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणी महाराज का आरोप है कि ई- कॉमर्स कंपनी हमेशा से हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करती आई हैं। अमेजन के सीईओ को विष्णु भगवान के तौर दर्शाया गया, देवी-देवताओं की साथ में महिलाओं की लैगिंक लांच हुई और अब डोरमेट बाजार में उतारे गए। इसका हम विरोध करते हैं।

कंपनी के खिलाफ दर्ज कराई जाएगी एफआईआर
हिन्दू स्वाभिमान के संयोजक यति नरसिम्हा नंद सरस्वती के मुताबिक ई-कॉमर्स कंपनी के खिलाफ जल्द ही वो एफआईआर दर्ज कराएंगे। यति के अनुसार ये बड़े दुर्भाग्य की बात है कि हिन्दुओं के देवी-देवताओं का अपमान हो रहा है और सब चुप हैं। पैंगम्बर का फोटो छापे जाने पर हत्या कर दी गई थी और हमारे हिंदू संगठन चुप्पी साध रहे हैं। धर्मर्निपेक्षता का दावा करने वाले धर्मगुरू और नेता अब क्यों शांत बैठे हुए हैं।

Comments

comments

error: Content is protected !!
Open chat
Hi, Welcome to Upasana TV
Hi, May I help You