बिहार में जितिया पर्व की पावन परंपरा के तहत माताएं संतान की दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना करते हुए व्रत कर रही हैं।
बिहार में जितिया पर्व की पावन परंपरा आज श्रद्धा और आस्था के साथ मनाई जा रही है। माताएं अपनी संतान की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए इस व्रत का पालन कर रही हैं।
राज्यसभा सांसद और भाजपा नेत्री धर्मशीला गुप्ता ने इस अवसर पर विशेष बयान देते हुए कहा कि,
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के बेटे हैं। इसलिए बिहार की माताएं इस बार का जितिया व्रत न केवल अपनी संतानों, बल्कि प्रधानमंत्री के दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य के लिए भी रख रही हैं।”
उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ नेता प्रधानमंत्री की मां को लेकर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, जो अत्यंत निंदनीय है और इससे बिहार की जनता आहत हुई है।
धर्मशीला गुप्ता ने आगे कहा कि माताओं की दुआएं प्रधानमंत्री मोदी के साथ हैं। साथ ही जितिया जैसे सांस्कृतिक पर्वों के माध्यम से बिहार की आस्था, संस्कृति और सामाजिक चेतना एक बार फिर से जीवंत होती है।