सैदपुर। शनिवार शाम नगर के रामघाट पर भावुक कर देने वाली घटना देखने को मिली, जब बेटे-बहू की उपेक्षा से दुखी एक 70 वर्षीय वृद्धा ने आत्महत्या की नीयत से गंगा में छलांग लगा दी। साड़ी में हवा भर जाने से वह कुछ देर तक पानी की सतह पर तैरती रही। तभी घाट पर मौजूद स्थानीय मछुआरे राज निषाद, आकाश, सौरभ राज, सावन, अनुज और सोनू ने साहस दिखाते हुए गंगा में कूदकर वृद्धा को सकुशल बाहर निकाल लिया।
वृद्धा ने अपना नाम रजौता देवी पत्नी मूलचंद, निवासी मंगारी पट्टी बताया और रोते हुए कहा कि बेटे-बहू के विवाद और उपेक्षा से तंग आकर उसने यह कदम उठाया। वहीं, अंजान लोगों द्वारा दी गई मदद और सहानुभूति से उनकी आंखों से आंसू बह निकले।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से संपर्क साधने की कोशिश शुरू की। इस मानवीय घटना को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग घाट पर जुट गए।
मुख्य बिंदु (Highlights)
- बेटे-बहू से परेशान होकर 70 वर्षीय वृद्धा ने गंगा में लगाई छलांग।
- साड़ी में हवा भरने से डूबने से बची और कुछ देर पानी में तैरती रही।
- रामघाट के स्थानीय मछुआरों ने कूदकर वृद्धा की जान बचाई।
- भीड़ जुटी, महिलाएं वृद्धा की मदद के लिए आगे आईं।
- पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया।