उत्तर मध्य रेलवे में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” का आयोजन

उत्तर मध्य रेलवे 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” मना रहा है। इस दौरान स्वच्छता शपथ, वृक्षारोपण, सफाई अभियान, प्रतियोगिताएँ, नुक्कड़ नाटक, मैराथॉन और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। इस बार इसे “स्वछोत्सव” के रूप में मनाया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन अलग-अलग थीम पर गतिविधियाँ होंगी।

पखवाड़े की शुरुआत मुख्यालय, मंडलों, कारखानों और स्टेशनों में स्वच्छता शपथ ग्रहण से होगी। इस दौरान कई प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिनमें संपूर्ण स्वच्छता अभियान, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, वृक्षारोपण, नुक्कड़ नाटक, मैराथॉन, वेस्ट टू आर्ट, यूथ कैंपेन और जल स्रोतों की सफाई शामिल हैं। इसके अलावा, स्वच्छता पर प्रतियोगिताएँ भी कराई जाएंगी।

उत्तर मध्य रेलवे ने उन स्थानों को भी चिह्नित किया है जहां नियमित सफाई नहीं हो पाती। ऐसे 8100 स्थानों की पहचान कर उन्हें पूर्ण रूप से साफ करने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान के दौरान निकले कचरे के उचित निस्तारण की भी व्यवस्था की जाएगी।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे ट्रेन या प्लेटफार्म पर गंदगी न फैलाएँ, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न करें, गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग कूड़ेदान में डालें, पानी की बर्बादी न करें और पान-गुटखा खाने से बचें। उत्तर मध्य रेलवे की सभी ट्रेनों में बायो-टॉयलेट उपलब्ध हैं, इसलिए यात्रियों से अनुरोध है कि शौचालय में किसी भी प्रकार का कचरा न डालें।