महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को केंद्र में रखते हुए चलाए जा रहे मिशन शक्ति-5.0 अभियान के तहत रविवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में निःशुल्क मेगा सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा की उपस्थिति में रोटरी क्लब, इलाहाबाद के सहयोग से किया गया।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में तेजी से बढ़ती गंभीर समस्या है, जिससे हर वर्ष बड़ी संख्या में महिलाओं की मृत्यु हो जाती है। उन्होंने बताया कि एचपीवी वैक्सीन इस बीमारी से बचाव के लिए पूर्णतः सुरक्षित और प्रभावी है। यह वैक्सीन विशेष रूप से 9 से 15 वर्ष की आयु की बालिकाओं के लिए सबसे कारगर है।
उन्होंने कहा कि यह टीका सर्वाइकल कैंसर की प्राथमिक रोकथाम (Primary Prevention) के रूप में काम करता है। ‘‘प्रिवेंशन इज आलवेज बेटर दैन क्योर’’ को उद्धृत करते हुए जिलाधिकारी ने छात्राओं से कहा कि इस टीकाकरण से बीमारी से बचाव संभव है जबकि इलाज केवल बाद की स्थिति है।
जिलाधिकारी ने छात्राओं को आत्मविश्वास बढ़ाने और आत्मरक्षा के महत्व पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनना होगा। इसी उद्देश्य से मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षण भी छात्राओं को उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने कहा, “आप सभी को अपने अधिकारों के लिए खुद खड़ा होना होगा। यदि घर में आपकी आवाज सुनी जाएगी तभी समाज भी आपकी बात सुनेगा। सरकार और प्रशासन सदैव आपके साथ है।”
मिशन शक्ति-5.0 की थीम ‘सशक्त नारी, समृद्ध प्रदेश’ का उल्लेख करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जब तक महिलाएं सशक्त नहीं होंगी, प्रदेश की समृद्धि संभव नहीं है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सर्बजीत सिंह, महिला थानाध्यक्ष वंदना पाण्डेय, वन स्टॉप सेंटर मैनेजर निलेशा यादव, सह जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रधानाचार्य, अध्यापिकाएं और रोटरी क्लब इलाहाबाद के सदस्य मौजूद रहे।