महाकुंभ नगर में विगत कुंभ मेले का मुख्य आकर्षण रहे श्री कल्याण सेवा आश्रम अमरकंटक (म.प्र.), उदासीन संगत ऋषि आश्रम रानोपाली अयोध्या और श्री हरिहर उदासीन आश्रम नई दिल्ली का भूमि पूजन विधि-विधान से संपन्न हुआ। यह आयोजन कुंभ मेला क्षेत्र के लोअर संगम मार्ग, सेक्टर-19, झूसी में स्थित 65,000 वर्ग फीट के परिक्षेत्र में किया गया।
महंत श्री भरत दास जी महाराज के कर-कमलों द्वारा पारंपरिक मान्यताओं और उदासीन परंपरा का निर्वाह करते हुए भूमि पूजन संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर उदासीन पंचायती बड़ा अखाड़े के मुखिया महंत श्री दुर्गा दास जी महाराज सहित कई अन्य संत और भक्त उपस्थित थे।
ये तीनों शिविर 10 जनवरी से संचालित होंगे। यहां विशाल अनक्षेत्र, नियमित भंडारा, सत्संग, भजन, त्रिदेव आराधना, महादेव का रुद्राभिषेक, चंडी यज्ञ और भगवान श्री चंद्रदेव जी महाराज की आरती सहित कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उदासीन परंपरा के अनुसार, ये शिविर तपस्वियों और योगियों के लिए साधना का एक महत्वपूर्ण केंद्र होंगे।
कुंभ क्षेत्र में इन शिविरों का विशेष महत्व है। यहां दान-धर्म को सर्वोपरि माना जाता है और सभी आयोजन परंपरागत तरीके से किए जाते हैं।