प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्र को संबोधित करते हुए घोषणा की कि अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार नवरात्रि के पहले दिन से प्रभावी होंगे। इसके साथ ही पूरे देश में “जीएसटी बचत उत्सव” की शुरुआत होगी, जिसके अंतर्गत उपभोक्ता कम कीमतों पर अपनी पसंद के सामान खरीद सकेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इन सुधारों से राष्ट्र की विकास गाथा नए स्वरूप में ढलेगी और युवा, नव मध्यम वर्ग, किसान, महिलाएं तथा उद्यमी वर्ग प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि आवश्यक वस्तुएं, दवाइयां और स्वास्थ्य बीमा को मात्र 5 प्रतिशत कर के दायरे में रखा गया है।
श्री मोदी ने बताया कि 2014 में सत्ता संभालने के बाद उनकी सरकार ने राज्यों और हितधारकों से व्यापक परामर्श के उपरांत वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि पिछले बारह वर्षों में 25 करोड़ लोग निर्धनता से उबर चुके हैं और अब कम जीएसटी दरों से मध्यम वर्ग के सपनों को पूरा करना और सरल होगा।
इधर राजस्थान में भी कल से “जीएसटी बचत उत्सव” मनाया जाएगा, जो 29 सितम्बर तक चलेगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में मंत्रियों और विधायकों के साथ वर्चुअल बैठक कर बताया कि इस अभियान का उद्देश्य उपभोक्ताओं को दरों में कटौती का लाभ दिलाना और व्यवसायी वर्ग को प्रोत्साहित करना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार ने त्यौहारों के अवसर पर देशवासियों को जीएसटी दरों में कमी की ऐतिहासिक सौगात दी है। उन्होंने मंत्रियों और विधायकों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार कर आमजन को जागरूक करें।