News

धार्मिक पर्यटन स्थलों का विकास, पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाएगा-जयवीर सिंह

मुख्यमंत्री पर्यटन विकास योजना के तहत 359 करोड़ रुपये की नई परियोजनाएं मंजूर

उपासना डेस्क, नॉएडा: मुख्यमंत्री पर्यटन स्थल विकास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए सभी मंडलों के जिलों में विभिन्न पर्यटन विकास योजनाओं को मंजूरी दी गई है। इन नई परियोजनाओं की अनुमानित लागत 359.85 करोड़ रुपये है। इन परियोजनाओं को लागू करने के लिए भूमि का चयन, डीपीआर तैयार करने, स्थल का निरीक्षण और मिट्टी की जांच के लिए संबंधित जिलों में तकनीकी टीम भेजी जाएगी।

प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री, जयवीर सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पर्यटन विकास योजना के तहत 359 करोड़ रुपये की नई परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं।

आगरा मंडल में पर्यटन विकास

  • आगरा ग्रामीण, फतेहपुर सीकरी, और फतेहाबाद के लिए 1-1 करोड़ रुपये
  • आगरा दक्षिण के लिए 2 करोड़ रुपये
  • आगरा खैरागढ़ और आगरा उत्तर के लिए 1-1 करोड़ रुपये
  • आगरा कैंट और आगरा उत्तर के लिए 2-2 करोड़ रुपये

इन परियोजनाओं में इटौरा के कैला माता मंदिर, शीतला कुंड धाम मंदिर, सती माता मंदिर, पृथ्वी नाथ महादेव मंदिर, बाबा दीनदयाल धाम मंदिर और नाथ संप्रदाय के प्राचीन मंदिरों का विकास किया जाएगा। इसके अलावा, पर्यटन कार्यालय के पुराने भवन का जीर्णोद्धार और आगरा उत्तर में गुरु का ताल गुरुद्वारा के पर्यटन विकास का कार्य भी होगा।

फिरोजाबाद मंडल में पर्यटन विकास

  • फिरोजाबाद-टूंडला के गोगा जी काली मंदिर के लिए 1 करोड़ रुपये
  • फिरोजाबाद के पसीने वाले हनुमान जी मंदिर के लिए 1 करोड़ रुपये
  • शिकोहाबाद के बह्मदेव, शिवजी और बजरंगबली मंदिर के लिए 2 करोड़ रुपये
  • शिकोहाबाद के आवगंगा मंदिर के लिए 50 लाख रुपये
  • टूंडला नारखी शिव मंदिर के लिए 1 करोड़ रुपये
  • टूंडला के शिव मंदिर के लिए 1.50 करोड़ रुपये
  • टूंडला के राधा कृष्ण मंदिर के लिए 1.5 करोड़ रुपये
  • टूंडला के काली माता मंदिर के लिए 2 करोड़ रुपये
  • सिरसागंज के हनुमान मंदिर, जायमई माता मंदिर के लिए 2-2 करोड़ रुपये और राम कृष्ण धाम मंदिर के लिए 1 करोड़ रुपये
  • सिरसागंज के लिए 1.5-1.5 करोड़ रुपये की दो परियोजनाएं
  • अंबेडकर पार्क के लिए 1 करोड़ रुपये
  • रामकंठ आश्रम के लिए 1.5 करोड़ रुपये
  • राधा कृष्ण मंदिर के लिए 1.25 करोड़ रुपये
  • वेद उपवन पार्क के निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये
  • नीमकरौली बाबा की जन्मस्थली के लिए 1 करोड़ रुपये
  • आर्य गुरुकुल महाविद्यालय के लिए 50 लाख रुपये
  • फिरोजाबाद में ग्लास म्यूजियम में क्यूरेशन के लिए 50 लाख रुपये

Comments

comments

Upasana Desk

उपासना टीवी, दिल्ली एनसीआर से संचालित प्रतिष्ठित धार्मिक हिंदी मीडिया संसथान है। जो विगत 13 वर्षों से धर्म और सांस्कृतिक मीडिया में अग्रसर है। उपासना टीवी में हम आपकी धार्मिक समाचार को प्रकाशित करते हैं। आप अपनी खबरें और सुझाव हमें upasana.tv@gmail.com पर भेज सकते हैं या 9312827955 पर Whatsapp और 7011103242 पर Call कर सकते हैं।

error: Content is protected !!