सार्वजनिक क्षेत्र की ‘नवरत्न’ कंपनी नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) देश में एल्युमिना और एल्युमिनियम उत्पादन के क्षेत्र में अहम योगदान दे रही है।
सार्वजनिक क्षेत्र की प्रतिष्ठित ‘नवरत्न’ कंपनी, नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको), देश में एल्युमिना और एल्युमिनियम उत्पादन में अपनी मजबूत भूमिका निभा रही है। कंपनी अब क्रिटिकल मिनरल्स के क्षेत्र में भी अपना फोकस बढ़ा रही है।

नालको के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (CMD) बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि कंपनी न केवल अपनी उत्पादन क्षमता से बेहतर प्रदर्शन कर रही है, बल्कि ग्रीन एनर्जी और भविष्य की विस्तार योजनाओं पर भी सक्रियता से कार्य कर रही है।
एक विशेष बातचीत में सिंह ने कहा, “अगर हम नालको के मौजूदा प्रदर्शन को देखें, तो हमारी सभी यूनिट्स, विशेषकर माइन्स, अपनी निर्धारित क्षमता से लगभग 500 प्रतिशत अधिक उत्पादन कर रही हैं। इस वर्ष भी हमने अपनी रेटेड कैपेसिटी से ज्यादा लक्ष्य तय किए हैं और उन्हें हासिल करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।