उपासना डेस्क, नोएडा।अर्पण सेवा संस्थान ट्रस्ट वृंदावन के अखंड भक्तिसत्संग यात्रा अभियान के तहत आगामी 25 मार्च से 31 मार्च तक राजस्थान के रामपुरिया उर्फ रामसरा श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।गौसेवा समिति रामसरा के सहयोग से राष्ट्रीय कथा वाचक नरेन्द्र माधव द्वारा आयोजित इस भगवतकथा की शुरुआत कलशयात्रा से होगी और समापन हवन यज्ञ के साथ होगा।
श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ रामसरा में 25 मार्च से
